अंधड़ की चेतावनी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तलाशी एवं राहत दलों को किया मुस्तैद
Advertisement
trendingNow1398656

अंधड़ की चेतावनी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तलाशी एवं राहत दलों को किया मुस्तैद

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी को देखते हुये दिल्ली सरकार ने सभी जिलों में तलाशी और बचाव दलों को मुस्तैद कर दिया है. 

सरकार के राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी को देखते हुये दिल्ली सरकार ने सभी जिलों में तलाशी और बचाव दलों को मुस्तैद कर दिया है. सरकार के राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं और जल तथा विद्युत विभाग से भी कहा है कि वह अपनी टीमों को तैनात रखें. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ जिले और उप जिलों में तलाशी और राहत टीमों को मुस्तैद रखा गया है. ’’ मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी, तूफान, बारिश और बिजली गिरने से पांच राज्यों में कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई थी. 

दिल्‍ली-NCR में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
हाल में देश के कई राज्‍यों में आए तेज आंधी-तूफान के बाद अब ऐहतियातन मौसम विभाग और गृह मंत्रालय काफी सतर्क है. मौसम विभाग ने रविवार सुबह जानकारी देते हुए दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी किया. साथ ही कहा गया है कि आधे भारत पर तीन दिन तक तूफान का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही यूपी, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने रविवार सुबह कहा कि दिल्‍ली, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में अगले दो घंटों में तेज आंधी के साथ बारिश पड़ने की संभावना है.

विभाग ने बताया कि पंजाब में कई जगहों पर अगले 48 से 72 घंटे में बारिश हो सकती है. अगले एक-दो दिन में इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर तेज आंधी/तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्‍ली और उसके आसपास के क्षेत्र फरीदाबाद, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.

धूल भरी आंधी आने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई 
उल्‍लेखनीय है कि पिछले सप्ताह धूल भरी आंधी आने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बुधवार को आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी. पीएमओ ने यहां एक बयान में कहा कि यह आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री ने तूफान के कारण गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने को भी मंजूरी दी.

सात और आठ मई को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी स्कूल
हरियाणा के दूर - दराज इलाकों में सात - आठ मई को आंधी - तूफान आने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. राज्य शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सात और आठ मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दूर - दराज क्षेत्रों में राज्य में सात और आठ मई को आंधी - तूफान आने की चेतावनी जारी की थी. चेतावनी को देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की. विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात कदम का पालन करना चाहिए और बच्चों तथा बूढ़ों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. 

राजस्थान में सबसे ज्यादा नुकसान की संभावना
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग ने पिछले दो दिनों में आंधी - तूफान की चेतावनी जारी की थी. उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आंधी - तूफान के कारण जनहानि पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को राज्यों के साथ समन्वय बनाने और प्रभावितों को तुरंत राहत सुनिश्चित करने को कहा है .

राजस्थान में 100 से ज्यादा ट्रांसफर उखड़े
जयपुर के भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं के चलने से धूल भरा अंधड़ आने की आशंका है. इससे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर करौली, धौलपुर जिले प्रभावित हो सकते हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जन हानि आगरा जिले में हुई जहां कम से कम 43 लोगों की मौत हो गयी तथा 51 अन्य जख्मी हो गये. आगरा के अलावा , उत्तरप्रदेश में बिजनौर , बरेली , सहारनपुर , पीलीभीत , फिरोजाबाद , चित्रकूट , मुजफ्फरनगर , रायबरेली और उन्नाव भी प्रभावित हुए. अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में सबसे ज्यादा भरतपुर जिला प्रभावित हुआ जहां 19 लोगों की मौत हो गयी. अलवर और धौलपुर में नौ-नौ लोगों की मौत हुई. धौलपुर में जिन दो लोगों की मौत हुयी उसमें दो लोग उत्तरप्रदेश के आगरा के थे. राजस्थान में बिजली के 13 हजार खंभे उखड़ गये और लगभग 100 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गये. अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति धीरे धीरे बहाल की जा रही है. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news