दिल्‍ली कैब रेप केस: उबेर के आरोपी ड्राइवर ने खुद को बताया कामदेव का अवतार, फिर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया
Advertisement
trendingNow1241319

दिल्‍ली कैब रेप केस: उबेर के आरोपी ड्राइवर ने खुद को बताया कामदेव का अवतार, फिर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

गुड़गांव की एक निजी कंपनी में काम करने वाली 27 साल की एक युवती से बीते दिनों उबेर कैब सर्विस के एक कैब में हुए बलात्कार के मामले में नित नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वहीं, रेप के आरोपी कैब ड्राइवर शिव कुमार यादव ने अब कथित तौर पर चौंकाने वाला बयान दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कैब चालक ने खुद को काम देव का अवतार बताया है। उधर, उबेर कैब के आरोपी ड्राइवर शिव कुमार यादव की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई है।

दिल्‍ली कैब रेप केस: उबेर के आरोपी ड्राइवर ने खुद को बताया कामदेव का अवतार, फिर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली : गुड़गांव की एक निजी कंपनी में काम करने वाली 27 साल की एक युवती से बीते दिनों उबेर कैब सर्विस के एक कैब में हुए बलात्कार के मामले में नित नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वहीं, रेप के आरोपी कैब ड्राइवर शिव कुमार यादव ने अब कथित तौर पर चौंकाने वाला बयान दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कैब चालक ने खुद को काम देव का अवतार बताया है। उधर, उबेर कैब के आरोपी ड्राइवर शिव कुमार यादव की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, वह खुद को काफी आकर्षक भी समझता है। उसका कहना है कि मैं बहुत स्मार्ट हूं, कोई लड़की मुझे मना नहीं कर सकती। मैं तो कामदेव हूं और मैं कई लडकियों के साथ संबंध बना चुका हूं। अब तक जितने संबंध मैंने रखे हैं वो लड़कियों की मर्जी से रखे हैं और इस लडकी के साथ भी मैने कोई जबरदस्ती नहीं की है।

गौर हो कि कंपनी के दो अन्य चालकों गौरव व कमल को भी मंगलवार रात सराय रोहिल्ला थाने में बुलाकर पुलिस ने घंटों पूछताछ की। पुलिस ने उनसे यह जानने की कोशिश की कि शिवकुमार यादव ने उन्हें दुष्कर्म की वारदात की जानकारी दी थी अथवा नहीं। पूछताछ से यह साफ हो गया कि उन्हें वारदात के बारे में जानकारी नहीं थी। दोनों से आरोपी चालक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई। पूछताछ के बाद मंगलवार देर रात ही उन्हें छोड़ दिया गया।

शिवकुमार के मथुरा स्थित घर से उसका तीसरा फोन भी मंगलवार रात ही बरामद कर लिया गया। साथ ही उसके वे कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं, जो उसने वारदात वाली रात पहने थे। पुलिस को उसके पास से दो ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं। जिनमें एक मैनपुरी के परिवहन कार्यालय और दूसरा दिल्ली से बनवाया गया है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली परिवहन विभाग से पूछने पर पता चला कि विभाग ने उसे कोई लाइसेंस जारी नहीं किया है। परिवहन विभाग में शिवकुमार के नाम से कोई रिकार्ड नहीं है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं उसने फर्जी नाम व पते पर तो दिल्ली से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया था।

उधर, उबेर कैब के आरोपी ड्राइवर शिव कुमार यादव की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ गई है। अब वह 24 दिसंबर तक जेल में रहेगा। उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही थी। इस बीच दिल्ली पुलिस को शिव कुमार के पास से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। इससे पहले के घटनाक्रम में गुड़गांव की एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली 27 वर्षीय महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोपी अमेरिकी कैब सेवा प्रदाता उबर के लिए काम करने वाले ड्राइवर को शिव कुमार को 11 दिसंबर तक (तीन दिन) के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था। यादव को दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मथुरा से गिरफ्तार किया गया था।

गौर हो कि आरोपी शिव कुमार यादव 2011 में बलात्कार के एक मामले में तो आरोपी रहा ही है, 2013 के बलात्कार के एक मामले में भी वह जमानत पर है। पुलिस ने यादव को ‘बड़ा शैतान’ करार दिया है। जांच अधिकारियों ने कहा कि 32 साल के यादव ने पिछले साल उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया था। एक अन्य महिला से छेड़छाड़ के अलावा कम से कम दो और ऐसे मामलों में भी वह शामिल रहा है।

 

Trending news