बैंकों में नोट बदलने वालों को स्‍याही लगाने पर चुनाव आयोग ने जताया ऐतराज, वित्‍त मंत्रालय को लिखी चिट्ठी
Advertisement

बैंकों में नोट बदलने वालों को स्‍याही लगाने पर चुनाव आयोग ने जताया ऐतराज, वित्‍त मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

बैंकों में पुराने नोट बदल रहे लोगों की उंगलियों पर अमिट स्याही के इस्‍तेमाल को लेकर अब पेंच फंस गया है। बैंकों में नोट बदलने पर स्‍याही लगाने पर चुनाव आयोग ने ऐतराज जताया है और इस संबंध में चुनाव आयोग ने वित्‍त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।

बैंकों में नोट बदलने वालों को स्‍याही लगाने पर चुनाव आयोग ने जताया ऐतराज, वित्‍त मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

नई दिल्‍ली : बैंकों में पुराने नोट बदल रहे लोगों की उंगलियों पर अमिट स्याही के इस्‍तेमाल को लेकर अब पेंच फंस गया है। बैंकों में नोट बदलने पर स्‍याही लगाने पर चुनाव आयोग ने ऐतराज जताया है और इस संबंध में चुनाव आयोग ने वित्‍त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।
 
जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने बैंकों में नोट बदलवाने के लिए आने वाले लोगों को स्‍याही लगाने पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में कुछ राज्‍यों में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में अमिट स्‍याही के इस्‍तेमाल पर वोटरों को समस्‍या हो सकती है। चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि स्‍याही केवल वोट देने वालों की पहचान के लिए है। बता दें कि नोट बदलने पर बैंकों में स्‍याही लगाई जा रही है।  

गौर हो कि चुनाव आयोग (ईसी) ने बीते दिनों भी सरकार से कहा था कि संदिग्ध जमाकर्ताओं पर नजर रखने के उपाय के तौर पर अमिट स्याही के इस्तेमाल पर वह चुनाव आयोग के नियमों का खयाल जरूर रखे। वित्त मंत्रालय को भेजे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 नवंबर को पांच राज्यों में उपचुनाव होने हैं और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंकों में नकदी जमा करने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाने से इन राज्यों में मतदाताओं को समस्या नहीं आनी चाहिए। सरकार ने घोषणा की थी पैसा जमा करने वाले और अमान्य नोट बदलने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाई जाएगी।

चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में उपचुनावों और निकाय चुनावों को देखते हुए पत्र लिखकर बैंकों में पुराने नोट बदल रहे लोगों की उंगलियों पर अमिट स्याही लगाने को लेकर चिंता जताई। बता दें कि मतदान के दौरान मतदाता के बायें हाथ की एक उंगली पर स्याही लगायी जाती है ताकि वह दोबारा वोट ना डाल सकें।

Trending news