इस राज्य में महंगी हुई बिजली, बिल देख आम आदमी के छूटेंगे पसीने
Advertisement
trendingNow11138901

इस राज्य में महंगी हुई बिजली, बिल देख आम आदमी के छूटेंगे पसीने

बिजली (Electricity) के दामों में बढ़ोतरी के फैसले का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में घरेलू बिजली 45 पैसे से 1.57 रुपये प्रति यूनिट महंगी हो गई है.

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit : ANI

अमरावती: आंध्र प्रदेश बिजली नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) ने 2022-23 के लिए खुदरा शुल्क आदेश (Retail Order) जारी करते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर भारी बोझ डाला है. 

  1. महंगी हुई बिजली
  2. आम आदमी के लिए बढ़ी मुसीबत
  3. विपक्ष ने जताया विरोध

लाखों उपभोक्ता होंगे प्रभावित 

वहीं ईआरसी (ERC) ने अन्य क्षेत्रों के लिए बिजली दरों (Electricity Rates) में वृद्धि नहीं की है. ईआरसी के अनुसार, बिजली दरों में वृद्धि से 170 लाख से ज्यादा उपभोक्ता (Consumer) प्रभावित होंगे. 

ये भी पढें: महंगाई की एक और मार! इस राज्य में बस, ऑटो व टैक्सी का किराया बढ़ाने का फैसला

प्रति यूनिट कितनी वृद्धि की गई?

ईआरसी के मुताबिक 20.76 लाख उपभोक्ताओं (Consumers) को किसी तरह की शुल्क वृद्धि से राहत दी गई है. घरेलू खपत वाली बिजली (Household Electricity) की दरों में 6 अलग-अलग स्लैब में 45 पैसे से 1.57 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. 

ये भी पढें: तीन दशक से इस बंगले में रह रही थी पासवान फैमिली, अब चिराग से करवाया जा रहा खाली

विपक्ष ने किया विरोध

बिजली दरों में वृद्धि का विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने विरोध किया है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है. इस फैसले से आम आदमी की जेब (Common Man's Pocket) पर भारी असर पड़ने वाला है.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news