गुरुग्राम : इंजीनियर ने 23वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड किया
Advertisement
trendingNow1343344

गुरुग्राम : इंजीनियर ने 23वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड किया

अंकित आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई करना चाहता था. इसके लिए गुरुग्राम में सोमवार को उसकी ऑनलाइन परीक्षा थी. पुलिस ने बताया कि अं‍कित के चाचा गोल्फ कोर्स रोड स्थित मंगनोलियाज अपार्टमेंट की 23वें मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं.

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित इलाके में हुई घटना. (file pic)

गुरुग्राम : गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड इलाके में एक आवासीय अपार्टमेंट की 23वीं मंजिल से छलांग लगाकर इंजीनियर ने आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस के मुताबिक युवक डिप्रेशन में था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है. यह घटना रविवार रात की है. पुलिस सभी बातों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी 26 वर्षीय अं‍कित वाधवा ने कानपुर स्थित आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उसने मुंबई की एक निजी कंपनी में कुछ दिन नौकरी की थी.

  1. रविवार देर रात गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट की घटना
  2. घटना के बारे में सिक्योरिटी गार्ड ने दी सूचना
  3. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है

फिलहाल वह आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई करना चाहता था. इसके लिए गुरुग्राम में सोमवार को उसकी ऑनलाइन परीक्षा थी. पुलिस ने बताया कि अं‍कित के चाचा गोल्फ कोर्स रोड स्थित मंगनोलियाज अपार्टमेंट की 23वें मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं. अं‍कित गुरुग्राम परीक्षा देने के लिए आया था. इस दौरान वह अपने चाचा के यहां रुका हुआ था. अं‍कित ने रविवार की रात करीब दो बजे 23वीं मंजिल से छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें : सुसाइड से पहले IAS अफसर ने बताई मौत की वजह, सामने आया VIDEO

अंकित को अपार्टमेंट में नीचे गिरे हुए सिक्योरिटी गार्ड ने देखा तो अपने सीनियर्स को जानकारी दी. परिजन ने जानकारी मिलते ही अंकित को निजी अस्तपाल में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंकित की मौत की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पिता महेश गुड़गांव पहुंचे और बेटे के शव को ले लिया. जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक कमरे में अंकित सोया हुआ था और दूसरे में चाचा सोए हुए थे. रात में अंकित की आंख खुली तो यह हादसा हुआ.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news