जन्माष्टमी 2018: संतान प्राप्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप, कान्हा करेंगे मनोकामना पूरी
Advertisement
trendingNow1440948

जन्माष्टमी 2018: संतान प्राप्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप, कान्हा करेंगे मनोकामना पूरी

बाल गोपाल कहे या माखन चोर इस दिन अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. 

जन्माष्टमी कृष्ण भक्तों के लिए सबसे खास होती है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भगवान विष्णु के आठवें अवतार कृष्णजी का जन्म भारत सहित दुनियाभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर ठीक वैसा ही संयोग बना है, जैसा द्वापर युग में बाल गोपाल के रूप में भगवान धरती पर अवतार लिया था. नि:संतान दंपतियों के लिए इस बार की जन्माष्टमी विशेष प्रयोजन वाली रहेगी. संतान सुख प्राप्त करने के लिए ये दिन बेहद ही खास माना जाता है. बाल गोपाल कहे या माखन चोर इस दिन अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. 

जन्माष्टमी कृष्ण भक्तों के लिए सबसे खास होती है. इस दिन सभी कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं. अपने कान्हा जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. कुछ भक्त मंदिरों में जाकर कृष्ण जी को नए वस्त्र धारण करवाते हैं तो कुछ भक्त जन्माष्टमी के खास मौके पर मथुरा का रूख करते हैं. वहां मौजूद कृष्ण जन्मभूमि, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी और राधारमन मंदिर जाकर कृष्ण जी के दर्शन करते हैं. मुम्बई में इस खास मौके पर कृष्ण भक्त दही हांडी का खेल रचाते हैं और भगवान कृष्ण को माखन से नहलाते हैं. वहीं, घरों के आस-पास मौजूद मंदिरों में भी कृष्ण जी की झांकियां लगाई जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: कई सालों बाद जन्माष्टमी पर बन रहा है ये दुर्लभ संयोग, ये शुभ मुहूर्त बनाएगा भाग्यशाली

इस जन्माष्टमी खास योग के चलते, ये दिन उन लोगों के बेहद खास बोने वाला है, जिन दंपतियों को संतानसुख प्राप्त नहीं हुआ है. वे इस दिन सिर्फ एक मंत्र का जाप संतानसुख से जुड़ी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है. 

मंत्र
ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्णं त्वामहं शरणं गत:।।

श्रीकृष्ण का यह मंत्र अत्यंत प्रभावी है. इसका जाप यदि जन्माष्टमी की रात्रि में किया जाए तो कैसी भी नि:संतानता हो, वह दूर हो जाती है. इस मंत्र को जन्माष्टमी की रात्रि में वृषभ लग्न, रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में 21 माला जाप करना फलदायक होता है. स्फटिक माला से जाप करना ज्यादा लाभकारी सिद्ध होता है. 

मंत्र जाप के लिए घर के पूजा स्थान में पीले रंग का आसन बिछाकर बैठे. भगवान के पीला रंग अतिप्रिया है, अत: एक पटले पर पीला रेशमी कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान कृष्ण की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. इस पर मोरपंख जरूर लगाएं. मूर्ति के सामने एक कटोरी में माखन और मिश्री भरकर रखें. दूसरी कटोरी में शुद्ध जल ले. अपनी इच्छित कामना की पूर्ति के लिए हाथ में पूजा की सुपारी, अक्षत, पीला पुष्प और कुछ दक्षिणा रखकर संकल्प लें. इसके बाद धूप-दीप करके मंत्र जाप प्रारंभ शुरू करें. ध्यान रहे, ये मंत्र तभी फलदायक होगा, जब पति-पत्नी दोनों एक साथ जाप करेंगे. इसके बाद से प्रतिदिन एक माला इस मंत्र की जाप करते रहें. ऐसे निरंतर करने से मनोकामना जल्द पूरी होती है. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news