यूपी सरकार ने SC को बताया, ताजमहल के पास पर्यावरण का रखा जाएगा खास ख्याल
Advertisement
trendingNow1351136

यूपी सरकार ने SC को बताया, ताजमहल के पास पर्यावरण का रखा जाएगा खास ख्याल

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह ताज महल और ताज ट्रापेजियम जोन (टीटीजेड) के भीतर और इर्दगिर्द सतत विकास करने और पर्यावरण के संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह ताज महल और ताज ट्रापेजियम जोन (टीटीजेड) के भीतर और इर्दगिर्द सतत विकास करने और पर्यावरण के संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. टीटीजेड 10,400 वर्ग किलोमीटर का इलाका है जो उत्तर प्रदेश में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस और इटावा जिलों तथा राजस्थान के भरतपुर जिले तक फैला है. यूपी सरकार ने कोर्ट को सूचित किया कि वह एक अलग सूक्ष्म स्तरीय योजना पर विचार कर रही है जो ताजमहल की उचित सुरक्षा एवं संरक्षण तक सीमित होगी. कोर्ट में पेश हलफनामे में राज्य सरकार ने कहा कि ताज महल की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रावधानों को आगरा के मास्टर प्लान- 2021 में शामिल किया गया है.

राज्य सरकार ने हलफनामे में कहा, ‘‘ससम्मान यह बताया जाता है कि राज्य खासतौर से ताज ट्रापेजियम जोन के भीतर और इर्दगिर्द पर्यावरण के संरक्षण और सतत विकास को सुनिश्चित करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. राज्य वादा करता है कि वह पर्यावरण संबंधी कानूनों और इस अदालत के सभी आदेशों का पूरी तरह से पालन कर ताज ट्रापेजियम जोन में पारिस्थितिक तंत्र में संतुलन सुनिश्चित करेगा.’’

सुप्रीम कोर्ट ने दिए ताजमहल के निकट बने पार्किंग क्षेत्र को ध्वस्त करने के आदेश

राज्य की ओर से पेश अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ के समक्ष इस मामले को रखा और हलफनामा पेश करने की इजाजत मांगी. पीठ ने राज्य को हलफनामा पेश करने की इजाजत दे दी. इसे शीर्ष अदालत के 27 अक्तूबर के उस आदेश का अनुपालन करते हुए जमा किया गया है जिसमें ताज महल और टीटीजेड के संरक्षण पर विस्तृत नीति पेश करने को कहा गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news