राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे अपने छठे सवाल में सातवें वेतन आयोग की बात उठाई
Advertisement
trendingNow1355269

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे अपने छठे सवाल में सातवें वेतन आयोग की बात उठाई

गुजरात की सियासत में 22 साल का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने  सोमवार (4 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछा है. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ट्विटर पर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी से सवाल कर रहे है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटोः फाइल DNA)

नई दिल्लीः गुजरात की सियासत में 22 साल का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने  सोमवार (4 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछा है. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ट्विटर पर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी से सवाल कर रहे है. रविवार को इसी फेहरिस्त का छठवां सवाल पूछते राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन यहां के युवाओं के लिए बेरोजगारी की समस्य जस की तस बनी हुई है. राहुल गांधी गुजरात में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करने का भी आरोप लगाया है. 

  1. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा छठा सवाल, वीडियो भी किया जारी
  2. गुजरात में बेरोजगारी और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की बात को उठाया
  3. महिला टीचर की शिकायत का वीडियो भी जारी किया, राहुल ने लगाया था गले

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव'- 'सिकुड़ती कांग्रेस के जनाधार को बढ़ाना, राहुल गांधी की सबसे बड़ी चुनौती': 15 बातें

राहुल ने अपने ट्वीट में राज्य युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा रखने की कोशिश की है. जिसमें उन्होंने राज्य में फिक्स पगार और निविदा पर कर्मचारियों के मुद्दे को उठाया है. इसके साथ ही राहुल गांधी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को मिलने वाली सेलरी पर भी बात की है. राहुल गांधी ने सोमवार  सुबह किए अपने नए ट्वीट में लिखा '22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब, प्रधानमंत्रीजी- 6ठा सवाल: भाजपा की दोहरी मार, एक तरफ युवा बेरोजगार, दूसरी तरफ़ लाखों
फिक्स पगार और कांट्रैक्ट कर्मचारी बेज़ार, 7वें वेतन आयोग में ₹18000 मासिक होने के बावजूद फिक्स और कांट्रैक्ट पगार ₹5500 और ₹10000 क्यों? '

 

यह भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव: वोटिंग में 7 दिन शेष, BJP और कांग्रेस के मेनिफेस्‍टो का अभी भी इंतजार

गौरतलब है कि राहुल गांधी गुजरात में 22 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है. राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी और पीएम मोदी के विकास के दावों को खारिज कर चुके है. राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में कई बार कहा कि गुजरात का विकास लापता है, विकास पागल हो गया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ खड़े हुए कई जन आंदोलनों के नेताओं को भी अपने पाले में करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: अमेठी का किला ढहने पर राहुल ने VIDEO शेयर कर BJP पर किया प्रहार

इस कवायद में उन्हें ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के रूप में सफलता भी मिली है. लेकिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पटेलों को आरक्षण देने के फॉर्मूले के आधार पर कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही है. वहीं राज्य के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस ने उन्हें समर्थन करने का ऐलान किया है.  

Trending news