आनंदीबेन पटेल की अमित शाह को चिट्ठी, 'अध्यक्ष महोदय मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती'
Advertisement
trendingNow1345483

आनंदीबेन पटेल की अमित शाह को चिट्ठी, 'अध्यक्ष महोदय मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती'

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया है.

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल. (तस्वीर साभार: आनंदीबेन पटेल के फेसबुक पेज से)

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया है. साथ उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपनी सीट से आगामी विधानसभा चुनाव में किसी युवा को प्रत्याशी बनाने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़ने के बाद साल 2014 में आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री बनी थीं. उन्होंने 4 अगस्त 2016 को सीएम पद से इस्तीफा दिया था. आनंदीबेन का इस्तीफा काफी सुर्खियों में रहा था, क्योंकि उन्होंने इसकी घोषणा फेसबुक के जरिए किया था.न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी की गई इस चिट्ठी में आनंदीबेन ने लिखा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. उन्होंने तर्क दिया है कि वह अब बुजुर्ग हो गई हैं. इसलिए किसी युवा चेहरे को मौका दिया जाना चाहिए. मालूम हो कि आनंदीबेन पटेल 75 साल की हैं. 

  1. पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
  2. कहा, अब वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं
  3. अपनी सीट से किसी युवा को टिकट देने की सलाह दी

चिट्ठी के अगले हिस्से में आनंदीबेन ने लिखा है कि वह 31 साल से पार्टी के लिए काम कर रही हैं. जब वह मंडल विधानसभा क्षेत्र गईं थीं तो यह उनके लिए बिल्कुल नई जगह थी, इसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्वीकार लिया. आनंदीबेन ने क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया किया है. उन्होंने घाटलोडिया जैसा शहरी निर्वाचन क्षेत्र का भी जिक्र किया है, जहां से आनंदीबेन बाद में चुनाव लड़ती थीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बेहद विनम्र शब्दों में कहा है कि इन दोनों क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका हमेशा साथ दिया. वे जब कभी हिम्मत हारतीं तो कार्यकर्ता ही उनका मनोबल बढ़ाते थे.

ये भी पढ़ें: अमित शाह बोले, सपने में गुजरात आता है तो इटली नहीं पोरबंदर आइए राहुल गांधी

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के 'गुजरात मिशन' को कुंद करने के लिए अमित शाह चलेंगे ये 5 चाल

अमित शाह को लिखी चिट्ठी में आनंदीबेन पटेल ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसे स्वेच्छा से स्वीकार करेंगे. उन्होंने यह भी लिखा है कि वह जब तक जीवित रहेंगी बीजेपी के लिए काम करती रहेंगी.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news