छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में बस कंडक्टर अशोक के परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कंडक्टर के पिता ने कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में बस कंडक्टर अशोक के परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कंडक्टर के पिता ने कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है. मेरा बेटा निर्दोष है. ये सब उस स्कूल के कारण किया जा रहा है. वहीं आरोपी की बहन ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई को पहले बहुत मारा पीटा गया. उस पर दबाव डाला गया, इसके बाद उससे ये सब झूठे बयान लिए गए. अशोक की बहन ने कहा कि स्कूल प्रिंसीपल ने पुलिस को मेरे भाई को फंसाने के लिए रिश्वत दी है. इसके अलावा खबरें आ रही हैं कि आरोपी अशोक के परिवार वालों का उसके गांव वालों ने बहिष्कार कर दिया है.
इससे पहले प्रद्युम्न की हत्या के मामले में शनिवार को आरोपी स्कूल बस कंडक्टर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने कहा है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूल की सिक्योरिटी एजेंसी की मान्याता रद कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम छात्र हत्याः हरियाणा के मंत्री बोले, 'ऐसी घटना ना हो इसकी गारंटी नहीं'
पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में 7 दिन में चार्जशीट फाइल करेगी. उन्होंने कहा कि अगले सात दिन के अंदर-अंदर इस जांच को परिणाम तक पहुंचाया जाएगा. पुलिस ने कहा कि सबूतों के बारे में हम अभी हम कुछ नहीं बता सकते, वो हम कोर्ट में ही जमा करेंगे. पुलिस ने साफ किया कि सिक्वेंस ऑफ इवेंट (अपराध का घटनाक्रम) हम कोर्ट में जमा करेंगे.
My brother has been beaten up & pressurized to give wrong statements. School principal has bribed the police:Sister of accused bus conductor pic.twitter.com/hF6QJzEKXo
— ANI (@ANI) September 10, 2017
उन्होंने कहा कि क्राइम सीन रिक्रेट होगा, ये सिक्वेंस ऑफ इवेंट का पार्ट है. उधर सीबीएसई ने भी इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है.