हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले-स्‍कूल की मान्यता रद्द नहीं होगी, मालिक-मैनेजमेंट पर FIR
Advertisement
trendingNow1340903

हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले-स्‍कूल की मान्यता रद्द नहीं होगी, मालिक-मैनेजमेंट पर FIR

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने साफ कर दिया है कि स्‍कूल की मान्‍यता रद्द नहीं की जाएगी.

राम बिलास शर्मा ने परिजनों को हरसंभव कार्रवाई का भरोसा दिया. (Photo ANI)

गुरुग्राम : रायन स्‍कूल में छात्र की हत्‍या के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. रविवार को स्‍कूल के बाहर पहले बच्‍चों के पेरेंट्स के प्रदर्शन और उसके बाद पुलिस के लाठीचार्ज ने माहौल को और उग्र कर दिया है. इन सबके बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने साफ कर दिया है कि स्‍कूल की मान्‍यता रद्द नहीं की जाएगी. पत्रकारों पर हमले के बाद गुरुग्राम में मौजूद शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रद्युम्न की हत्या को लेकर भी कई बातें बताईं. उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल की मान्‍यता रद्द नहीं की जाएगी. इस स्‍कूल में और भी सैंकड़ों छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में हम स्‍कूल की मान्‍यता रद्द नहीं कर सकते.

शर्मा ने कहा स्‍कूल मालिक की इस मामले में लापरवाही सामने आई है. इसलिए स्‍कूल मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी. जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी. शिक्षामंत्री ने कहा किसी के लिए नरमी नहीं बरती जाएगी. सभी के खिलाफ जुवेनाइल एक्‍ट की धारा 75 के तहत कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम छात्र हत्‍या : गुस्‍साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलि‍स का लाठीचार्ज, कई घायल

इसके अलावा सात दिन के अंदर सबूत समेत आरोपी कोर्ट में पेश किया जाएगा. अगर बच्‍चे के परिजन इस जांच से संतुष्‍ट नहीं हुए तो मामले की सीबीआई जांच की जाएगी. बच्‍चों के पेरेंट्स स्‍कूल की मान्‍यता रद्द किए जाने के खिलाफ हैं. इसके साथ ही स्‍कूल के पास स्थित शराब के ठेके का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news