BJP में शामिल होने के लिए 1 करोड़ का ऑफर मिला: हार्दिक पटेल के सहयोगी का दावा
Advertisement
trendingNow1347571

BJP में शामिल होने के लिए 1 करोड़ का ऑफर मिला: हार्दिक पटेल के सहयोगी का दावा

नरेंद्र पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं.

नरेंद्र पटेल

अहमदाबाद: गुजरात में बढ़ती चुनाव सरगर्मियों के बीच पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल खेमे के नेता नरेंद्र पटेल ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्‍होंने रविवार देर रात बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनको हार्दिक पटेल का साथ छोड़कर बीजेपी के पाले में आने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. उन्‍होंने नोटों की गड्डियां दिखाते हुए यह भी कहा कि 10 लाख रुपये उनको एडवांस में भी दिए गए. 

  1. नरेंद्र पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं
  2. रविवार शाम को ही वरुण पटेल की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा
  3. 10 लाख रुपये एडवांस में मिलने की बात कही

नरेंद्र पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं. उन्‍होंने रविवार शाम ही हार्दिक के पूर्व सहयोगी वरुण पटेल की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा था. वरुण और रेशमा पटेल इससे पहले शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए थे. नरेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''ये पैसा मुझे नहीं चाहिए, मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं. मैं राजकीय अपेक्षा के लिए नहीं आया हूं.'' 

यह भी पढ़ें: गुजरात दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, हार्दिक पटेल से कर सकते हैं मुलाकात 

यह भी पढ़ें: इस पटेल नेता ने भी छोड़ी BJP

नरेंद्र पटेल ने कहा कि उनको वरुण पटेल मीटिंग के लिए ले गए. वहां तय हुआ कि मुझे एक करोड़ रुपये दिया जाएगा और मैंने यह रुपये उनसे लिया. नरेंद्र पटेल ने कहा, ''वरुण पटेल ने मेरे लिए बीजेपी से एक करोड़ रुपये की डील की. उन्‍होंने मुझे 10 लाख रुपये एडवांस में दिए. वे मुझे आज 90 लाख रुपये देने वाले थे लेकिन यदि वे मुझे पूरा आरबीआई भी दे दें तो भी मुझे नहीं खरीद पाएंगे.''

यह भी पढ़ें- गुजरात: 2 पाटीदार नेता BJP में शामिल, कहा - हमारी लड़ाई कांग्रेस को जिताने के लिए नहीं थी

इस पर वरुण पटेल ने कहा, ''ये आरोप निराधार हैं. ये कांग्रेस की साजिश है क्‍योंकि उनको भय है कि पाटीदार उनका गेमप्‍लान समझ गए हैं और बीजेपी की तरफ फिर से मुड़ रहे हैं.'' 

वरुण पटेल ने नरेंद्र पटेल पर पलटवार करते हुए न्‍यूज एजेंसी ANI से कहा, ''10 लाख लेकर प्रेस की. उन्‍हें तो एक करोड़ लेकर प्रेस करनी चाहिए थी क्‍यों 10 लाख लेकर की?'' उन्‍होंने कहा, ''पाटीदार समाज फिर से बीजेपी की ओर जुड़ रहा है. हिट के लिए मैं भी जुड़ा. कांग्रेस पार्टी ये सारे खेल कर रही है.''

नरेंद्र पटेल के आरोपों पर बीजेपी के कानूनी कार्यवाही के सवाल पर वरुण पटेल ने कहा, ''करेंगे जो करना है. जो एक्‍शन लेना है, लेंगे.''

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news