गुजरात दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, हार्दिक पटेल से कर सकते हैं मुलाकात
Advertisement
trendingNow1347579

गुजरात दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, हार्दिक पटेल से कर सकते हैं मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटोः फाइल)

नई दिल्लीः गुजरात में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाओं और कई अहम घोषणाओं के बाद सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचगें. राहुल गांधीनगर में कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘नवसर्जन गुजरात जनादेश’ रैली में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस रैली में ही ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होंगे. गौरतलब है कि अल्पेश ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. ऐसी भी खबर है कि राहुल गांधी पेटल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से भी मुलाकात कर सकते है. 

  1. राहुल गांधी का गुजरात दौरा, अल्पेश ठाकुर कांग्रेस में शामिल होंगे
  2. कांग्रेस उपाध्यक्ष ‘नवसर्जन गुजरात जनादेश’ रैली में हिस्सा लेंगे
  3. हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी से भी कर सकते है मुलाकात

यह भी पढ़ेंः गुजरात: खुद को 'किंग मेकर' कहने वाले अल्‍पेश ठाकुर से BJP को होगा कितना नुकसान?

तकरीबन 22 साल से गुजरात में सत्ता से बाहर कांग्रेस हार्दिक पटेल, मेवानी और ठाकुर जैसे नेताओं को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है. इन नेताओं के पास अपने अपने समुदायों में खासा जनाधार है कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने बताया कि, ‘‘राहुल गांधी अहमदाबाद आ रहे हैं. हमने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के हार्दिक पटेल और अन्य नेताओं को आमंत्रित किया है. उन्होंने हमें एक मांगपत्र दिया था और हम उनकी मांगों के प्रति सकारात्मक हैं.’’

यह भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल को साथ लेकर रचा व्यूह

उन्होंने कहा, ‘‘रैली से पहले राहुल जी उनके साथ एक बैठक करेंगे और सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उन्हें कांग्रेस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करेंगे.’’ सोलंकी ने कहा, ‘‘हमने रैली के बाद अलग से दलित नेता जिग्नेश मेवानी और अन्य लोगों को आमंत्रित किया है. राहुल जी उनसे मिलेंगे और उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि ओबीसी एकता मंच के नेता ठाकुर रैली में अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. खबर है  गुजरात के अपने दौरे के दौरान राहुल राज्य के जनता दल (यू) के नेता छोटू वासवा से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news