#IndiaKaDNA: BJP के चक्रव्‍यूह को क्‍या भेद पाएंगे महागठबंधन के महारथी?
Advertisement
trendingNow1411259

#IndiaKaDNA: BJP के चक्रव्‍यूह को क्‍या भेद पाएंगे महागठबंधन के महारथी?

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे.

जी न्‍यूज के संपादक सुधीर चौधरी के साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह(फाइल फोटो)

2019 के आम चुनावों से पहले देश की सियासी बिसात बिछने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी नेता महागठबंधन बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. इसी बीच बीजेपी ने 19 जून को पीडीपी सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर सबको चौंका दिया है. माना जा रहा है कि 2019 के आम चुनावों के लिहाज से बीजेपी ने अपनी तरफ से आम चुनावों का शंखनाद कर दिया है?

इस लिहाज से पल-प्रतिपल बदलते इस सियासी परिदृश्‍य में विपक्षी गठबंधन के महारथी दांवपेंच के इस सियासी चक्रव्‍यूह में अपने तरकश से कौन से सियासी तीर निकालेंगे? जनता के मन में उठ रहे इन सियासी सवालों का जवाब देश का दिग्‍गज मीडिया समूह ZEE NEWS सत्‍तापक्ष और विपक्ष के दिग्‍गज नेताओं से पूछेगा. इसी कड़ी में ZEE NEWS की खास पेशकश 'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' का आयोजन हो रहा है.

#IndiaKaDNA : किस्सा कुर्सी का- क्या सोच रहा है देश? अमित शाह होंगे चीफ गेस्ट

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे. इसके अलावा सपा नेता अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, राज्यवर्धन सिंह राठौर, किरण रिजिजू, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रकाश जावड़ेकर, राज बब्बर जैसे राजनीति के बड़े चेहरे बताएंगे कि मौजूदा वक्त में क्या सोच रहा है देश?

fallback

'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' का शेड्यूल
1 to 1.45 pm
अखिलेश यादव   
महागठबंधन के महारथी ?
 
1.45 to 2.30 pm
तेजस्वी यादव   
महागठबंधन के महारथी ?
 
2.30 to 3pm
मुख्तार अब्बास नकवी   
जिसके साथ मुस्लिम राज़ी 2019 में उसका राज ?
 
3to 3.50 pm
इनाम उल नबी, शबनल लोन, सुधांशु त्रिवेदी, डीपी सिंह, शकील अहमद  
कश्मीर में राजधर्म से बड़ा राष्ट्रधर्म
 
4 to 4.20 pm
प्रकाश जावड़ेकर  
महागठबंधन से कैसे लड़ेगे मोदी ?
 
4.20 to 4.55 pm
राज्यवर्धन राठौर/किरण रिजिजू   
बीजेपी की फिटनेस पॉलिटिक्स  
 
5 to 5.30 PM
राम माधव   
कश्मीर पर मोदी का ‘राम’बाण
 
5.30 to 6.35PM
पैनल डिस्कशन
नुपूर शर्मा, संबित पात्रा, राकेश सिन्हा, ज़फर सरेशवाला / रागिनी नायक, मीम अफज़ल, सायरा शाह हलीम, संजना
 
6.40 to 6.55pm
मनोज तिवारी
 
7 to 7.45 pm
रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर
2019 में कांग्रेस करेगी कमबैक ?
 
8 to 8.45pm
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news