ब्रिटेन में दाऊद की संपत्तियों पर भारत सरकार ने तैयार किया दस्तावेज
Advertisement
trendingNow1272954

ब्रिटेन में दाऊद की संपत्तियों पर भारत सरकार ने तैयार किया दस्तावेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले भारत सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में स्थित संपत्तियों पर दस्तावेज तैयार की है। पीएम मोदी नवंबर में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार इस सूची को पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटेन को सौंपेंगे।

ब्रिटेन में दाऊद की संपत्तियों पर भारत सरकार ने तैयार किया दस्तावेज

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले भारत सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में स्थित संपत्तियों पर दस्तावेज तैयार की है। पीएम मोदी नवंबर में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार इस सूची को पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटेन को सौंपेंगे।

ज़ी न्यूज को मिले दस्तावेजों के मुताबिक भारत के सर्वाधिक वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन की ब्रिटेन में कम से कम 15 संपत्तियां हैं। दाऊद की पहली संपत्ति लंदन के सेंट जॉन वूड रोड पर है। यहां एक बहुत बड़ा गराज बनाया गया है जहां से दाऊद और उसकी 'कंपनी' अपना कारोबार चलाती है।

2-हार्नचर्च के हरबर्ट रोड पर प्रॉपर्टी

3-इलफोर्ड के रिचमंड रोड पर प्रॉपर्टी

4 डार्टफोर्ड में स्पाइटल स्ट्रीट पर होटल

5-एसेक्स के चिगवेल के टॉम्सवुड रोड पर प्रॉपर्टी

6-रोहेम्पटन हाईस्ट्रीट में दुकान एवं अपार्टमेंट

7-लंदन के लांसलॉट रोड पर दुकान एवं अपार्टमेंट

8-ब्रैडफोर्ड के थॉर्टन रोड पर प्रॉपर्टी

9-एसेक्स के रॉमफोर्ड रोड पर प्रॉपर्टी

10-लंदन के शेफर्ड बुश गॉर्डन में प्रापर्टी

11-साउथ रिउस्लिफ के ग्रेट सेंट्रल एवेन्यू में प्रॉपर्टी

12-लंदन के सेंट स्विथींस लेन में प्रॉपर्टी

13-रोहेम्पटन हाईस्ट्रीट में एक फ्लैट

14-हैनाल्ट के वुडहाउस रोड पर प्रापर्टी

15-लंदन के रिचमंड रोड पर प्रॉपर्टी

Trending news