मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 10 मिनट लंबी ऑडियो क्लिप मलयालम भाषा में रिलीज की गई है और उसमें कुंभ मेले और केरल के त्रिसूर पुरम जैसे लोकप्रिय त्याहोरों में भीड़ पर अमेरिका के लास-वेगास जैसे लोन वुल्फ हमले के लिए कहा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने आने वाले दिनों में भारत में लोन-वोल्फ हमले की धमकी दी है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 10 मिनट लंबी ऑडियो क्लिप मलयालम भाषा में रिलीज की गई है और उसमें कुंभ मेले और केरल के त्रिसूर पुरम जैसे लोकप्रिय त्याेहारों में भीड़ पर अमेरिका के लास-वेगास जैसे लोन वुल्फ हमले के लिए कहा गया है. इस पुरुष आवाज में कुरान की कई आयतों का जिक्र करने के साथ ही भारत में आतंकी हमले की बात कही गई. यह इस क्षेत्र में सक्रिय आइएस के संगठन दौलातुल इस्लाम का 50वां ऑडियो क्लिप है. इस क्लिप में लास वेगास शूटिंग का साफ शब्दों में जिक्र किया गया, जहां म्यूजिक कंसर्ट में कई लोग मारे गए.
इस क्लिप में लोन वुल्फ हमले के लिए प्रेरित करते हुए कहा गया है, ''अपने दिमाग का इस्तेमाल करो. उनके खाने में जहर मिला दो. ट्रकों का इस्तेमाल करो. महाकुंभ मेले या त्रिसूर पुरम में गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दो. आईएस मुजाहिदीनों ने दुनिया के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. लास वेगास में एक हमारे समर्थक ने म्यूजिक कंसर्ट में हमलाकर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया. कम से किसी आपको किसी ट्रेन को ही पटरी से उतार देना चाहिए या अपने चाकू का ही इस्तेमाल करना चाहिए.''
यह भी पढ़ें: लास वेगास हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली
लास वेगास हमला
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने ली थी. इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दावा किया है कि अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की घटना को उसके एक सिपाही ने अंजाम दिया है जिसने कई महीने पहले इस्लाम स्वीकार कर लिया था. आईएस की दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने ऑनलाइन बयान में कहा, 'लास वेगास हमले को अंजाम देने वाला इस्लामिक स्टेट का एक सिपाही है और उसने जेहादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल देशों से बदला लेने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हालांकि एफबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की.
यह भी पढ़ें: एक अमीर रियल स्टेट इन्वेस्टर था लास वेगास का हमलावर
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक 9/11 के बाद अमेरिका में हुए इस बड़े आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हुई है और 406 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह हमला पूरी तरह से एक शैतानी करतूत है, FBI पूरे मामले की जांच कर रही है.'
पुलिस ने आरोपी हमलावर की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर की है. तलाशी के दौरान आरोपी के कमरे से आठ बंदूकें बरामद हुई हैं. हमले के दौरान ही जवाबी कार्रवाई में स्वैट टीम ने आरोपी स्टीफन पैडॉक को मार गिराया है. हमलावर ने म्यूजिक कॉन्सर्ट स्थल के बगल में मैंडले बे की 32वीं मंजिल से गोलीबारी की थी.