अगले साल 68 उपग्रह एक साथ प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा इसरो
Advertisement
trendingNow1301690

अगले साल 68 उपग्रह एक साथ प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल के प्रारंभ में एक ही मिशन में रिकार्ड 68 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है।

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल के प्रारंभ में एक ही मिशन में रिकार्ड 68 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है।

एंट्रिक्स सीएमडी राकेश शशिभूषण ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ‘प्रक्षेपण तो कई होने हैं। यह एक खास प्रक्षेपण है जिसमें हम करीब 68 उपग्रहों (को भेजने) की योजना बना रहे हैं, यह भी एक प्रक्षेपण है जिसे अंतिम रूप दिया जाना है।’’ एंट्रिक्स इसरो की वाणिज्यिक इकाई है।

अधिकारियों के मुताबिक यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले छह सात महीने में यह प्रक्षेपण हो सकता है और ‘उपग्रह दूसरे देशों के नैनो उपग्रह होंगे।’ अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक रिकार्ड बनाते हुए इसरो ने जून में एक मिशन में 20 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था।
-

Trending news