जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुधरते हालात और सुरक्षाबलों की सख्ती से आतंकियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. अब वे सुरक्षाबलों पर हमले कर भाग जाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुधरते हालात और सुरक्षाबलों की सख्ती से आतंकियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. वे एक बार फिर हालात बिगाड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
आतंकियों ने शनिवार को फिर सुरक्षाबलों पर हमला करते (Terror Attack) हुए श्रीनगर (Srinagar) में CRPF के बंकर पर बम फेंका. शहर के बरबरशाह एरिया में हुए इस हमले में आतंकी अपना निशाना चूक गए और बम सड़क पर जाकर फट गया. इस हमले में सड़क से गुजर रहे 3 राहगीर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से एक नागरिक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मदस्सिर अहमद के तौर पर हुई है जो कि हाजीगुंड बदगाम का रहने वाला है.
Jammu and Kashmir: Three civilians have been injured in the grenade attack on CRPF party at Barbar Shah in Srinagar.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/gkXuufF9Pp
— ANI (@ANI) June 26, 2021
हमला होते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी. भगदड़ का फायदा उठाकर आतंकी वहां से भाग निकले. सुरक्षाबल आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Army: Jammu Kashmir Light Infantry में सैनिक बने 614 रिक्रूट, देश सेवा की ली शपथ
बताते चलें कि पीएम मोदी की 24 जून को दिल्ली में जम्मू कश्मीर के नेताओं से हुई बातचीत से पाकिस्तान बौखला गया है. उसने अपने आतंकी एजेंडे को धार देने के लिए एक बार फिर कश्मीर घाटी में छिपे अपने स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया है. अपने आकाओं के निर्देश पर ये आतंकी अब सुरक्षाबलों पर चोरी छिपे हमले कर (Terror Attack) भाग जाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
LIVE TV