त्रिपुरा में छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्य के राज्यपाल और डीजीपी से बात की. राजनाथ सिंह ने नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित करने को कहा.
Trending Photos
नई दिल्ली: चुनावी नतीजे के बाद त्रिपुरा में हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बेलोनिया में स्थित रूसी क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को गिराने के बाद त्रिपुरा के 13 जिलों में हिंसा फैल गई. हिंसा प्रभावित जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. मूर्ति गिराने के दौरान 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए जा रहे थे. बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद से राज्य में चारों तरफ तोड़फोड़ और हिंसा की खबरें आ रही हैं.
राजनाथ सिंह ने DGP से की बात
छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के राज्यपाल और डीजीपी से बात की. राजनाथ सिंह ने नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित करने को कहा. एक अधिकारी ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में राज्यपाल तथागत राय और डीजीपी एके शुक्ला ने त्रिपुरा की स्थिति और यहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन की जीत के बाद भड़की हिंसा पर नियंत्रण के लिए उठाए गये कदमों से केन्द्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया.
#WATCH: Statue of Vladimir Lenin brought down at Belonia College Square in Tripura. pic.twitter.com/fwwSLSfza3
— ANI (@ANI) 5 March 2018
चुनाव नतीजे आने के बाद से शुरू हुई हिंसा
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि राजनाथ सिंह ने राज्यपाल और डीजीपी से हर तरह की हिंसा पर रोक लगाने और त्रिपुरा में नई सरकार के गठन तक शांति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बीते शनिवार को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में प्रतिद्वंदी राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच छिटपुट हिंसा और संघर्ष की खबरें सामने आई थीं.
पढ़ें: त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री का नाम आज हो सकता है तय, 8 मार्च को नई सरकार लेगी शपथ!
इस विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा में 25 साल के बाद सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है. अपने गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी के साथ मिल कर बीजेपी ने त्रिपुरा में दो तिहाई बहुमत हासिल कर वाम किला ध्वस्त कर दिया है.