Breaking News Update: हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी पड़ी भारी, हर्ष महाजन को मिली जीत
Advertisement
trendingNow12130200

Breaking News Update: हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी पड़ी भारी, हर्ष महाजन को मिली जीत

Live News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के दक्षिण भारत दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी केरल और तमिलनाडु में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं, किसानों आंदोलन कुछ दिनों के लिए स्थगित होने के बाद दिल्ली को हरियाणा और यूपी से जोड़ने वाले बॉर्डर खोल दिए गए हैं. देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Breaking News Update: हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी पड़ी भारी, हर्ष महाजन को मिली जीत
LIVE Blog

Latest News 27th February 2024: लोकसभा चुनाव के शंखनाद से ठीक पहले पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आज इसरो की तीन प्रमुख तकनीकी इकाइयों का उद्घघाटन करेंगे. पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ट्राइसोनिक विंड टनल का उद्घाटन करेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत के लिए बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में बीजेपी ने रथ यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने पार्टी के प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस प्रचार अभियान के जरिए बीजेपी, पिछले 10 साल में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी और विकसित भारत के विजन को जनता के सामने रखेगी.

बिहार के चर्चित जमीन के बदले घोटाले में आज सुनवाई होनी है. इस मामले में CBI ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ये घोटाला साल 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. दावा है कि लालू ने इस पद पर रहते हुए लोगों से जमीन ली थी और उसके बदले रेलवे में नौकरी दी थी. 18 मई 2023 को CBI ने केस दर्ज किया था.

Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

27 February 2024
20:19 PM

 'हारने वालों को नहीं लड़ाना चाहिए था चुनाव'

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राज्यसभा चुनाव में जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. केशव ने कहा, 'अखिलेश को भी बधाई .जो हारा है, उसको लड़ाना नहीं चाहिए था. बीजेपी की विजय यात्रा लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी. इस जीत पर  जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. विपक्ष अपने कर्मो के कारण हताश निराश है. सपा अपनी पार्टी को एक जुट रखने में विफल रही है. ये उसकी कमिया हैं. अपनी पार्टी को न संभाल पाने के कारण उनकी ये हार हुई है.'

 

18:36 PM

जमात-ए-इस्लामी संगठन पर बैन 5 साल और बढ़ा

गृहमंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के जमात-ए-इस्लामी संगठन पर लगे बैन की अवधि 5 साल के लिए बढ़ा दी है. गृहमंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया. नोटिफिकेशन के मुताबिक जमात-ए-इस्लामी लगातार देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. 28 फरवरी 2019 को जमात-ए-इस्लामी को unlawful association घोषित किया गया था.

17:56 PM

आचार संहिता लगने से पहले लागू हो सकता है CAA

सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार देश में आचार संहिता लगने से पहले कभी भी CAA के नियम नोटिफाई कर सकती है. ये नियम नोटिफाई होते ही यह कानून अमल में आ जाएगा. इस कानून के लागू होने से अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यकों को आवेदन करने पर भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है. 

16:39 PM

हमने जो कहा, वो करके दिखाया है- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आंध्रप्रदेश के दौरे पर हैं. एलुरु में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमने कहा था जिस दिन हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार होगी, हमें भव्य राम मंदिर बनाने से कोई नहीं रोक सकता...आपने देखा भी...पहले राम लला कुटिया में बैठे थे मगर भव्य राम मंदिर उनके लिए बना. हम लोग आंदोलन कर रहे थे तो उन दिनों हमारा नारा था..."राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे'...मगर विपक्ष कहता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे मगर तारीख नहीं बताएंगे. देखिए 22 जनवरी को भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. हमने जो कहा, वो करके दिखाया है.'

16:13 PM
MGR परिवार के आधार पर नहीं, अपनी प्रतिभा से आगे बढ़े- पीएम मोदी
 
पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. उन्होंने तमिलनाडु के पल्लदम में भाषण देते हुए कहा, 'एमजीआर ने परिवाद की परंपरा से हटकर सुशासन, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया. जिसके लिए वो हम सब के बीच में सम्मानित हैं. एमजीआर ने परिवार के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिभा के आधार पर आगे बढ़ाया. डीएमके की आज जो राजनीति हो रही है, वो एमजीआर के लिए अपमानजनक है. अम्मा जयललिता जी थी, मेरा सौभाग्य था जब मैंने लम्बे समय तक जयललिता जी के साथ काम किया. एमजीआर के सिद्धांतों पर चलकर उन्होंने तमिलनाडु के लोगों की सेवा की. इसलिए आज उन्हें घर घर में लोग याद करते हैं.'
15:12 PM

AAP ने दिल्ली में लोकसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान

AAP ने दिल्ली में लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. हरियाणा में कुरुक्षेत्र सीट से सुशील कुमार गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है.

15:12 PM

Rajya Sabha Chunav: राज्यसभा चुनाव में आज सपा के 8 विधायक हो गए बागी

आज राज्यसभा के चुनाव में सपा के कई विधायक बागी हो गए. उन्होंने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए NDA प्रत्याशी को वोट दिया. इन बागी विधायकों के नाम राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल, आशुतोष मौर्य हैं. जबकि एक बागी विधायक महारानी देवी आज वोटिंग से गैर हाजिर रहीं. 

14:13 PM

ईडी ने केजरीवाल को जारी किया आठवां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आठवां समन जारी किया है और 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि इससे पहले सात बार केजरीवाल, प्रवर्तन निदेशालय के समन पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से जुड़ी धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले मुख्यमंत्री को सातवां समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो वह ईडी के समक्ष पेश होंगे.

13:46 PM

कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी फारूक अब्दुल्ला की पार्टी

फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि हम कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. I.N.D.I.A. गठबंधन को मजबूत करना जरूरी है, अगर हम मजबूत नहीं करेंगे तो हम खुद अपने मुल्क को मुसीबत में डालने वाले हैं.

13:32 PM

खालिस्तानी और गैंगस्टर के गठजोड़ मामले में एनआईए की छापेमारी

एनआईए (NIA) खालिस्तानी और गैंगस्टर के गठजोड़ मामले में पंजाब और राजस्थान में छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी पंजाब में 14 जगहों पर और राजस्थान में 2 जगहों पर की जा रही है. इसके अलावा आतंकी गतिविधियों मामले में 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर NIA पूछताछ कर रही है.

13:01 PM

2024 में हर कोई कह रहा, अबकी बार 400 पार: पीएम मोदी

केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2019 में देश नारा दे रहा था- 'फिर एक बार मोदी सरकार', 2024 में हर कोई कह रहा है- 'अबकी बार 400 पार'...'  उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा. जब भाजपा यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया. गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है.'

12:37 PM

ये सिर्फ 4 नाम नहीं, 4 शक्तियां हैं: गगनयान पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी आज एक ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं. अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ. ये सिर्फ 4 नाम और 4 इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ aspirations को स्पेस में ले जाने वाली 4 शक्तियां हैं. 40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है. लेकिन, इस बार टाइम भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है.'

11:48 AM

आनंद मोहन की जेल से रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई 5 मार्च के लिए टली

1994 में IAS जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी आनंद मोहन की जेल से रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई 5 मार्च के लिए टल गई है. जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने आनंद मोहन की रिहाई को रद्द कर फिर से जेल भेजे जाने की मांग की है. बिहार सरकार द्वारा जेल नियमों में किए संसोधन के चलते ये रिहाई सम्भव हो पाई है. आनंद मोहन और बिहार सरकार ने SC में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि जेल से उसकी रिहाई का फैसला मनमाना नहीं कहा जा सकता. ये फैसला पूरी वैधानिक प्रकिया का पालन करते हुए, सभी स्टेज पर सम्बंधित ऑथिरिटी के विचार करने के बाद सोच समझकर लिया गया फैसला है.

11:20 AM

आर्थिक तंगी से परेशान 7000 लोगों ने की है खुदकुशी: सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'सरकार की मानिए तो सबकुछ चंगा है, लेकिन जमीन पर हालात कुछ और हैं. आगरा में एक शख़्स ने आर्थिक तंगी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. इस देश में 7000 लोगों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली, लेकिन नीति आयोग कह रहा है कि देश में गरीबी खत्म हो गई है.'

10:45 AM
लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई 14 मार्च तक टली
 
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI की ओर से दर्ज केस में राऊज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई 14 मार्च के लिए टल गई है. कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का और समय दिया है. सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 7-10 दिन तक का वक़्त और दिये जाने की मांग की थी. CBI की ओर से इस दर्ज केस में लालू, राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के अलावा अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.
09:58 AM

अखिलेश यादव को हो गई है बहाना बनाने की आदत: सिद्धार्थ नाथ सिंह

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच कहा, 'अखिलेश यादव को हार का बहाना देने की आदत हो गई है. 2024 में भी यही होगा. हम तो अखिलेश यादव को भी कहते हैं कि जय श्रीराम कहो, वो कहते हैं इकबाल, इकबाल. तो वो थे जो कहते थे कि हिंदू मुसलमान एक नहीं हो सकते है.'

09:24 AM

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आप के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए आप के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई है. इसमें नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती रेस में आगे हैं. शिव चरण गोयल और मेयर शैली ओब्रॉय भी रेस में शामिल हैं. पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से महाबल मिश्रा उम्मीदवार हो सकते हैं. दक्षिणी दिल्ली से विधायक करतार सिंह तंवर और सहीराम पहलवान दौड़ में शामिल हैं. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मंत्री गोपाल राय, विधायक कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक नितिन त्यागी और दीपक सिंगला रेस में शामिल हैं.

09:11 AM

नूंह: एनकाउंटर में शाकिर नाम के बदमाश को लगी गोली

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और नूह पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर शाकिर नाम के बदमाश को गोली लगी है. हरियाणा के नूंह में शाकिर नाम के बदमाश और ज्वाइंट टीम के बीच एनकाउंटर हुआ. शाकिल दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हत्या में वॉन्टेड अपराधी है, जो एनकाउंटर में घायल हुआ है. शाकिर अब तक 4 बार मुठभेड़ों के दौरान पुलिस पर गोलीबारी कर चुका है. दिल्ली के 2 केसों में है PO घोषित है. नूंह के पूर्व विधायक शाहिदा खां के घर पर गोलीबारी करने और डकैती डालने पर भी मुकदमा चल रहा है. डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगीन वारदातों में शामिल रहा है.

08:56 AM

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पर केस दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,143,145,149,188 के तहत मामला दर्ज किया है. मनोज जारांगे पाटिल पर कथित तौर पर आम लोगों को बीड में एक सड़क को अवरुद्ध करने के लिए उकसाने का आरोप है. इस कारण भारी यातायात जाम हो गया और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. बीड के एसपी नंदकुमार ठाकुर ने कहा है कि पुलिस ने बीड में 25 अन्य स्थानों पर ट्रैफिक जाम पर भी मामले दर्ज किए हैं.

08:52 AM

लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज

बिहार के चर्चित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आज सुनवाई होनी है. इस मामले में CBI ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ये घोटाला साल 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. दावा है कि लालू ने इस पद पर रहते हुए लोगों से जमीन ली थी और उसके बदले रेलवे में नौकरी दी थी. 18 मई 2023 को CBI ने केस दर्ज किया था.

08:50 AM

बीजेपी की रथ यात्रा शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत के लिए बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में बीजेपी ने रथ यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने पार्टी के प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस प्रचार अभियान के जरिए बीजेपी, पिछले 10 साल में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी और विकसित भारत के विजन को जनता के सामने रखेगी.

08:47 AM

पीएम मोदी का दक्षिण भारत दौरा

लोकसभा चुनाव के शंखनाद से ठीक पहले पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आज इसरो की तीन प्रमुख तकनीकी इकाइयों का उद्घघाटन करेंगे. पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ट्राइसोनिक विंड टनल का उद्घाटन करेंगे.

Trending news