नोटबंदी पर शशि थरूर का विवादित ट्वीट, कहा- देखिए, हमारा चिल्लर भी Miss world बन गया!
Advertisement
trendingNow1352019

नोटबंदी पर शशि थरूर का विवादित ट्वीट, कहा- देखिए, हमारा चिल्लर भी Miss world बन गया!

थरूर ने मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी पर निशाना साथा और मानुषी छिल्लर के सरनेम का मजाक बना डाला.

थरूर ने मानुषी के सरनेम ‘छिल्लर’ का मजाक उड़ाते हुए अपनी टिप्पणी को नोटबंदी से जोड़ा....(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर लगातार विवादों में है. अभी पद्मावती विवाद के संबंध में राजा महराजाओं पर की गई उनकी टिप्पणी का विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि उन्होंने कल यानी शनिवार को मिस वर्ल्ड 2017 बनी मानुषी छिल्लर के नाम का मजाक उड़ा डाला. थरूर ने मानुषी के सरनेम ‘छिल्लर’ का मजाक उड़ाते हुए अपनी टिप्पणी को नोटबंदी से जोड़ा है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हमारा चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गया. उन्होंने मानुषी के नाम के सहारे मोदी सरकार द्वारा लागू की गईए नोटबंदी को फेल करार दिया. हालांकि ट्वीट पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 

ये रहा थरूर का विवादित ट्वीट:

 

 

थरूर ने अपने विवादास्पद ट्वीट में लिखा, "हमारी मुद्रा को डिमोनिटाइज करके क्या गलती कर दी! बीजेपी को इस बात को समझना होगा कि इंडियन कैश दुनिया को हावी है. देखो हमारा चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गया!" थरूर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया कई लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. 

गौरतलब है कि शशि थरूर के महाराजाओं के कायरता वाले बयान पर विवाद बढ़ गया था. जहां शशि थरूर के बयान पर पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए उन्हें घेरा था, वहीं अब कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर नाराजगी जताई थी. गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य खुद सिंधिया राजघराने से हैं. ऐसे में उनको थरूर की बात सही नहीं और उन्होंने थरूर को इतिहास पढ़ने की नसीहत दे डाली थी.

उधर, यह भी ध्यान रहे कि हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर भारत का मान बढ़ाया था. चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां को पछाड़कर मानुषी ने यह खिताब जीता था. उन्होंने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था. मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला हैं. उनसे पहले प्रियंका चौपड़ा (2000), युक्ता मुखी (1999), डायना हेडन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

Trending news