Sharad Pawar की NCP का नया नायक कौन? जान लीजिए ये बड़े FACTS
Advertisement
trendingNow11681415

Sharad Pawar की NCP का नया नायक कौन? जान लीजिए ये बड़े FACTS

Sharad Pawar ने गुरुवार को कहा कि पद से हटने का उनका फैसला पार्टी का भविष्य और नया नेतृत्व बनाने के लिए लिया गया है. उनका यह दावा तब आया जब पार्टी कार्यकर्ता लगातार यह मांग कर रहे थे कि पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.

Sharad Pawar की NCP का नया नायक कौन? जान लीजिए ये बड़े FACTS

NCP Key Meet: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चयन पर निर्णय के लिए बनाई गई समिति की बैठक आज यानी शुक्रवार को होगी.  मीटिंग दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में दिन में 11 बजे होगी. समिति के सदस्यों में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, उनके भतीजे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अन्य नेता शामिल हैं.  शरद पवार ने मंगलवार को यह ऐलान करके सबको चौंका दिया था कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे.

राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि एनसीपी का अगला अध्यक्ष पवार परिवार से , यानी सुले अथवा अजित पवार में से कोई होगा या अन्य किसी पार्टी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वहीं, शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि पद से हटने का उनका फैसला पार्टी का भविष्य और नया नेतृत्व बनाने के लिए लिया गया है. उनका यह दावा तब आया जब पार्टी कार्यकर्ता लगातार यह मांग कर रहे थे कि पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.

नाम न जाहिर करने की शर्त पर एनसीपी नेताओं ने कहा कि बारामती से लोकसभा सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले का पार्टी का अगला राष्ट्रीय प्रमुख बनने जबकि अजित पवार के महाराष्ट्र इकाई का जिम्मा संभालने की संभावना है.  पार्टी के नेताओं के अनुसार, एनसीपी प्रमुख का पद पवार परिवार के भीतर रहने की संभावना है क्योंकि बाहर से किसी को बागडोर देने से 1999 में गठित संगठन में दरार और सत्ता की लड़ाई हो सकती है.

इन नेताओं ने जोर देकर कहा कि तीन बार की लोकसभा सांसद सुले ने खुद को एक प्रभावी सांसद के रूप में स्थापित किया है और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनके संपर्क हैं वहीं अजित पवार की राज्य इकाई पर अच्छी पकड़ है और उन्हें व्यापक रूप से एक सक्षम प्रशासक के रूप में देखा जाता है.

इन नेताओं ने कहा कि इसके अलावा अजित पवार ने हाल ही में अपने मुख्यमंत्री बनने के सपनों के बारे में बात की थी, जबकि सुले ने हमेशा कहा है कि राष्ट्रीय राजनीति उनके हित में है. संयोग से एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कहा था कि सुले को पार्टी की राष्ट्रीय विरासत संभालनी चाहिए और अजित पवार को राज्य इकाई का नेतृत्व करना चाहिए, हालांकि नासिक में येवला के विधायक ने तुरंत जोड़ा कि यह उनकी निजी राय थी. 

जरूर पढ़ें

बजरंग दल पर बैकफुट पर आने के बाद जागी कांग्रेस, भगवान हनुमान को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान
मई में आखिरी बार कब पड़ी थी इतनी ठंड? AC चलाने वाले मौसम में गीजर ON कर रहे लोग

 

 

 

 

 

 

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news