VIDEO: ट्रेन में चढ़ने वाली थी महिला, तभी चल पड़ी ट्रेन फिर...
Advertisement
trendingNow1375430

VIDEO: ट्रेन में चढ़ने वाली थी महिला, तभी चल पड़ी ट्रेन फिर...

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक देर रात मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक गाड़ी अपने गन्तव्य स्थान के लिए रवाना हो रही थी तभी महिला ने उसमें चढ़ने की कोशिश की.

महिला के साथ हुए इस हादसे का पूरा वाक्या स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. (फोटो साभारः ANI)

मुंबईः सेंट्रल मुंबई के रेलवे स्टेशन पर एक महिला का ट्रेन के अंदर चढ़ते हुए एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला ट्रेन पर चढ़ने वाली होती है तभी ट्रेन चल पड़ती है और वह गिरने ही वाली होती है कि सामने से कुछ गार्ड्स और सुरक्षाकर्मी आकर उसे पकड़ लेते हैं. यह वीडियो 21 फरवरी 2018 का बताया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक देर रात मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक गाड़ी अपने गन्तव्य स्थान के लिए रवाना हो रही थी तभी महिला ने उसमें चढ़ने की कोशिश की.

  1. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी महिला
  2. सेंट्रल मुंबई रेलवे स्टेशन का है मामला
  3. स्टेशन के अधिकारियों ने बचाई महिला की जान

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने बचाई जान
महिला को इस तरह ट्रेन में चढ़ते हुए फिसलते देखकर स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जान बचाई. महिला के पीछे अधिकारियों को दौड़ते देखते ही ट्रेन के अंदर मौजूद कुछ लोगों ने चैन खींचकर गाड़ी को रूकवाया. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार यह ट्रेन कहां जा रही थी और वीडियो में दिखने वाली महिला ने ऐसा क्यों किया. फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने महिला को सुरक्षित गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना किया और दोबारा ऐसा कोई भी काम ना करने की सलाह दी.

देखिए वीडियो

 

 

यह भी पढ़ें: Photos: ‪‪Bigg Boss के Ex कंटस्‍टेंट गौरव चोपड़ा ने की गुपचुप शादी!

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
महिला के ट्रेन में चढ़ने और अधिकारियों द्वारा उसे बचाए जाने का यह पूरा वाक्या स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी शेयर किया जा रहा है. कई लोग इसे मैसेज के तौर पर शेयर कर रहे हैं, ताकि कोई दोबारा ऐसा रिस्क ना लें.

Trending news