शीना बोरा हत्‍याकांड: तीनों आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी, मुंबई पुलिस हिरासत बढ़ाने की करेगी मांग
Advertisement
trendingNow1268597

शीना बोरा हत्‍याकांड: तीनों आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी, मुंबई पुलिस हिरासत बढ़ाने की करेगी मांग

शीना बोरा हत्याकांड में हर दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस सोमवार को इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्‍याम राय को आज बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी और उनकी हिरासत बढ़ाए जाने का अनुरोध करेगी। पुलिस मिखाइल की हत्या के प्रयास के आरोपों की जांच के लिए भी आरोपियों का और रिमांड मांगेगी।

शीना बोरा हत्‍याकांड: तीनों आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी, मुंबई पुलिस हिरासत बढ़ाने की करेगी मांग

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में हर दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस सोमवार को इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्‍याम राय को आज बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी और उनकी हिरासत बढ़ाए जाने का अनुरोध करेगी। पुलिस मिखाइल की हत्या के प्रयास के आरोपों की जांच के लिए भी आरोपियों का और रिमांड मांगेगी।

शीना बोरा हत्याकांड में एक और मोड़ के तहत मुंबई पुलिस मृतका के भाई मिखाइल बोरा की हत्या के कथित प्रयास के लिए अब इंद्राणी मुखर्जी, उसके दूसरे पति संजीव खन्ना और चालक पर हत्या की कोशिश के आरोप भी लगाएगी।

जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इंद्राणी और खन्ना ने अप्रैल 2012 के अंतिम सप्ताह में मिखाइल को मुंबई बुलाया था और उसे वर्ली के एक होटल में रखा था। उन्होंने बताया कि मुखर्जी और खन्ना ने उसे कुछ पारिवारिक विवाद निपटाने के नाम पर बुलाया था। उन्होंने होटल में उसे शीतल पेय पिलाया जिसमें नींद की दवा मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि मुखर्जी, खन्ना और चालक मिखाइल को होटल में छोड़ गए और 24 अप्रैल को शीना की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जब तीनों होटल लौटे तो तब तक मिखाइल वहां से भाग चुका था। मिखाइल ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह होटल से भाग गया और मुंबई से गुवाहाटी रवाना हो गया।

उधर, मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को शीना बोरा हत्या मामले के दो आरोपियों, संजीव खन्ना और श्याम राय को रायगढ़ जिले में दागोद के पास के जंगल में ले गई। यही वह जगह है जहां माना जा रहा है कि शीना की हत्या कर उसके शव को आधा जला दिया गया था और सूटकेस में रखकर फेंक दिया गया था।

Trending news