अमेरिका से नौकरी छोड़ वापस भारत आए इस शख्स ने आसान किया गणित और विज्ञान पढ़ाना
Advertisement
trendingNow1364633

अमेरिका से नौकरी छोड़ वापस भारत आए इस शख्स ने आसान किया गणित और विज्ञान पढ़ाना

मनीष जैन के प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक विज्ञान और गणित के जटिल फार्मूले को सरल तरीके से समझ कर काफी खुश हैं.

अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़ भारत लौटे मनीष जैन इन दिनों शिक्षकों और बच्चों को सरल तरीके से विज्ञान और गणित समझना बता रहे हैं

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' तो आप को याद ही होगी और आपको फिल्म में आमिर खान का किरदार रेंचो यानि फुन्सुख वांगडू भी याद ही होगा. फिल्म में बताने की कोशिश की गई थी कि किस तरह विज्ञान और गणित जैसे कठिन लगने वाले विषयों को भी बड़े ही सरल तरीके से खेल-खेल में समझा या समझाया जा सकता है. कुछ ऐसा ही प्रशिक्षण शुक्रवार को अलीराजपुर के शासकीय शिक्षकों को अमेरिका से अपनी बेहतरीन जॉब छोड़कर आये मनीष जैन ने दिया. अमेरिका से नौकरी छोड़ कर अपने देश लौटा एक शिक्षक इन दिनों देश के अलग-अलग इलाकों में शिक्षकों और बच्चों को सरल तरीके से विज्ञान और गणित सिखा रहा है.

  1. मनीष आईआईटी के स्टूडेंट रहे हैं और अमेरिका से अपनी नौकरी छोड़ भारत लौट आए हैं.
  2. मनीष इन दिनों शिक्षकों और बच्चों को सरल तरीके से विज्ञान और गणित समझना बता रहे हैं.
  3. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मनीष जैन के इस प्रशिक्षण से बेहद प्रभावित हुए थे.

आईआईटी स्टूडेंट रहे हैं मनीष जैन
जानकारी के मुताबिक मनीष आईआईटी के स्टूडेंट रहे हैं और अमेरिका से अपनी नौकरी छोड़ अब देश के अलग-अलग हिस्सों में नि:शुल्क रूप से इस तरह का प्रशिक्षण शिक्षकों और बच्चों को दे रहे हैं. मनीष जैन के प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक विज्ञान और गणित के जटिल फार्मूले को सरल तरीके से समझ कर काफी खुश हैं. शिक्षकों को लगता है कि यह प्रशिक्षण उन्हें बच्चों को विज्ञान और गणित को आसान तरीके से समझाने में काफी मदद करेगा.

कलेक्टर ने बताया 'अद्भुत तरीका'
शुक्रवार को मनीष जैन के इस प्रशिक्षण में स्थानीय कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा भी शामिल हुए और इस प्रशिक्षण से वो काफी प्रभावित भी हुए. कलेक्टर का कहना है विज्ञान और गणित को समझाने का मनीष जैन का तरीका अद्भुत है. उनका कहना है कि ऐसे प्रशिक्षण जिले की प्रतिभाओं को निखारने के लिये काफी मददगार साबित होगी.

रमन सिंह भी हुए थे प्रभावित
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मनीष जैन के इस प्रशिक्षण से बेहद प्रभावित हुए थे और उन्होंने प्रदेश भर के स्कूलों में करीब चालीस से ज्यादा कार्यशालाएं आयोजित करवाई थीं.

Trending news