पीएम मोदी पर हमले की साजिश में बड़ा खुलासा, कई लोग हिरासत में लिए गए
Advertisement
trendingNow1439583

पीएम मोदी पर हमले की साजिश में बड़ा खुलासा, कई लोग हिरासत में लिए गए

गिरफ्तार लोगों में प्रोफेसर, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं.

फाइल फोटो

राकेश त्रिवेदी, नित्यानंद शर्मा, ठाणे/ मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमले की साजिश रचने के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुणे पुलिस ने कथित रूप से पीएम मोदी की हत्‍या की साजिश रचने के मामले में पांच बड़ी गिरफ्तारियां की हैं. इनमें प्रोफेसर, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं. ये सभी गिरफ्तारियां दिल्ली, फरीदाबाद, ठाणे, मुंबई और हैदराबाद से हुई ङै.

सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. उनका लैपटॉप और पेन ड्राइव भी जब्त कर लिया गया है. वहीं ठाणे से अरुण परेरा और मुंबई से वरनन गोंजाल्विस को हिरासत में लिया गया है. दिल्‍ली से गौतम नवलखा और हैदराबाद से वरवर राव को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को नक्‍सलियों से साठगांठ के आरोप में हिरासत में लिया गया है. नक्‍सली कथित रूप से पीएम मोदी पर हमले की साजिश रच रहे थे. पकड़े गए सभी लोग सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार हैं.

fallback

सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा, 153ए, 505 (1)बी,  117,120बी, 13,16,18,20,38,39,40 और अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि यह मामला पहली बार उस वक्‍त सामने आया था, जब पुणे पुलिस भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुणे पुलिस ने 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इन पर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से संबंध रखने का आरोप है.

यह भी पढ़ेंः माओवादी रच रहे थे पीएम मोदी की हत्या की साजिश, 'राजीव गांधी' की तरह खात्मे की प्लानिंग

पुलिस को आरोपियों में से एक के घर से चिट्ठी मिली है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि माओवादी 'एक और राजीव गांधी हत्याकांड' की योजना बना रहे हैं. 

fallback

दिल्‍ली में रोना विल्‍सन के घर से मिली चिट्ठी में एम-4 राइफल और गोलियां खरीदने के लिये आठ करोड़ रुपए की जरूरत की बात भी लिखी मिली.

यह भी पढ़ेंः नक्सल आरोपी के लैपटॉप से मिली चिट्ठी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता थे इनके निशाने पर...

पुलिस ने दिसंबर में एलगार परिषद और इसके बाद जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा से संबंधित दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत, शोमा सेन और रोना विलसन को मुंबई, नागपुर एवं दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

(इनपुट कपिल राउत से भी)

Trending news