VIDEO: श्मशान में हुई शादी, चिता की जगह पर सात फेरे लेकर संपन्न हुआ विवाह
Advertisement
trendingNow1353531

VIDEO: श्मशान में हुई शादी, चिता की जगह पर सात फेरे लेकर संपन्न हुआ विवाह

श्रीराम कथा वाचक मोरारी बापू के अनुयायी तो दुनियाभर में हैं. लेकिन उनके बताए मार्ग पर चलना और उनकी बातों पर अमल करना बहुत ही कम लोग कर पाते है. लेकिन गुजरात के भावनगर जिले में एक युवक ने बापू के बताए रास्ते पर चलकर श्मशान घाट में सात फेरे लिए. 

गुजरात के भावनगर में श्मशान में संपन्न हुआ विवाह (फोटोः फेसबुक वीडियो ग्रैब)

नई दिल्लीः श्रीराम कथा वाचक मोरारी बापू के अनुयायी तो दुनियाभर में हैं. लेकिन उनके बताए मार्ग पर चलना और उनकी बातों पर अमल करना बहुत ही कम लोग कर पाते है. लेकिन गुजरात के भावनगर जिले में एक युवक ने बापू के बताए रास्ते पर चलकर श्मशान घाट में सात फेरे लिए. इस दौरान श्मशान में जिस जगह पर चिता जलाई जाती है वहां पर फेरों की पवित्र अग्नि को प्रज्ज्वलित किया गया. मंत्रोच्चार हुआ, शहनाई बजी, समस्त देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और पूरे विधि-विधान के साथ विवाह संस्कार संपन्न हुआ.  

  1. श्मशान में संपन्न हुआ विवाह, वर-वधू ने लिए सात फेरे
  2. चिता के स्थान पर अग्नि प्रज्ज्वलित की गई, मंत्रोच्चार हुआ
  3. श्रीराम कथा वाचक मोरारी बापू के वचनों पर अमल करने की हुई पहल

आपको बता दें कि कथा वाचक मोरारी बापू ने एक बार वाराणसी में प्रवचन के दौरान यह सीख दी थी कि जन्म और मृत्यु का उत्सव श्मशान भूमि में मनाना चाहिए. इससे प्रेरणा ले गुजरात के भावनगर जिले में महुवा में एक पुजारी के बेटे ने श्मशान भूमि से ही मैरिड लाइफ की शुरुआत की.  भावनगर के महुआ के तलगाजरङा गांव में रहने वाले घनश्याम दास और पारुल ने रविवार को श्मशान में फेरे लिए.

यह भी पढ़ेंः महिलाओं को किसी भी मंदिर में प्रवेश से रोका नहीं जाना चाहिए : मोरारी बापू

जब कोई पंडित श्मशान में विवाह करवाने को तैयार नहीं हुआ तो खुद मोरारी बापू श्मशान पहुंचे. वीडियो में आप खुद देख सकत हैं कि किस प्रकार श्मशान घाट में चिता के स्थान पर जल रही अग्नि के यह नवदंपति सात फेरे ले रहे है. ढोल-ताशों की आवाज के बीच दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले रहे है और कथा वाचक मोरारी बापू स्वयं मंत्रोच्चार कर रहे हैं. 

घनश्याम ने मीडिया को बताया कि, ‘मोरारी बापू ने कहा था कि श्मशान अति पवित्र है. तभी संकल्प ले लिया था कि श्मशान में ही विवाह करूंगा. इस मौके पर श्मशान भूमि का महत्व समझाते हुए मोरारी बापू ने कहा कि श्मशान अति पवित्र भूमि है. यहां आने से जीवन में वैराग्य भाव नहीं आता. उम्मीद है कि श्मशान भूमि में सामूहिक विवाह भी होंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news