Jammu and kashmir: घाटी में अब सरकारी आवास के लिए 'रार', महबूबा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow1934778

Jammu and kashmir: घाटी में अब सरकारी आवास के लिए 'रार', महबूबा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से लगाई गुहार

Jammu and kashmir: जम्मू कश्मीर में नेताओं से खाली कराए जा रहे सरकारी आवास के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने LG मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को पत्र लिखा है.

फाइल फोटो.

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूर्व विधायकों सहित अपनी पार्टी के नेताओं के सरकारी आवास खाली कराने के खिलाफ LG मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. महबूबा ने आरोप लगाया कि प्रशासन चुनिंदा तरीके से पीडीपी नेताओं को निशाना बना रहा है और उन्हें बिना कोई वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए श्रीनगर में उनके सरकारी आवास खाली करा लिये हैं.

'पीडीपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा'

पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ ‘कुछ भी अनहोनी होती है’ तो वह उपराज्यपाल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराएंगी. महबूबा ने सिन्हा को संबोधित एक पत्र में कहा, ‘प्रशासन जिस तरह से पीडीपी नेताओं और पूर्व विधायकों को चुनिंदा तरीके से निशाना बना रहा है, उससे मैं बहुत चिंतित हूं. ऐसे समय में जब आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है, उन्हें बिना कोई वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए श्रीनगर में अपने सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया है.’

सुरक्षा की मांग

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो बात इस मामले को और भी बद्तर बनाती है वह यह है कि पार्टी नेताओं द्वारा बार बार सुरक्षा प्रदान करने की अपील के बावजूद, इन अनुरोधों को 'अस्वीकार' कर दिया गया है. पीडीपी प्रमुख ने पत्र में लिखा है, ‘राज्य प्रशासन ने सुरक्षा प्रदान करने से इनकार करने के लिए आतंकवादियों की उपस्थिति का हवाला दिया है. लेकिन उसी प्रशासन को उन्हें श्रीनगर में सुरक्षित सरकारी आवास से बेदखल करने और जानबूझकर उन्हें खतरे में डालने से कोई गुरेज नहीं है.’

'आतंकवादी बना रहे निशाना'

घाटी में नव निर्वाचित पंचायती और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों की हत्या की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए महबूबा ने कहा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि हाल के दिनों में ‘हमने देखा है कि कैसे चुने हुए प्रतिनिधियों को निशाना बनाया गया और यहां तक ​​कि उनकी हत्या कर दी गई क्योंकि वे आसान टारगेट हैं, खासकर जब उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपके ध्यान में यह भी लाना चाहती हूं कि पीडीपी के पूर्व विधायक जहूर मीर खुद आतंकवाद से पीड़ित रहे हैं. उनके पिता (पूर्व विधायक अब्दुल अजीज मीर) की आतंकवादियों ने (दिसंबर 2002) गोली मारकर हत्या कर दी थी.’

यह भी पढ़ें; श्रीनगर: ड्रोन के इस्तेमाल पर जारी हुआ ये आदेश, भूलकर भी न करें ऐसी गलती

'कुछ भी हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार'

मुफ्ती ने कहा, ‘ऐसी परिस्थितियों में मुझे यह आश्चर्यजनक और बेहद दुखद लगता है कि जहां एक ओर नये नेताओं का एक वर्ग है, जिन्हें पूरे जम्मू-कश्मीर में उनकी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सुरक्षा सहित सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं. लेकिन दूसरी ओर, पीडीपी के सदस्यों के साथ घोर तिरस्कार और अपमानजनक ​​व्यवहार किया जाता है. यह लगभग ऐसा ही है कि प्रशासन जानबूझ कर उनकी जान जोखिम में डाल रहा है.’ ‘सुधारात्मक कदम’ उठाने के लिए उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए महबूबा ने कहा कि वह बताना चाहती हैं कि ‘अगर मेरी पार्टी के किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो मैं इस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराऊंगी.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news