प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जॉर्डन दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की. पीएम ने कहा कि ये मुलाकात ‘‘शानदार’’ रही जो भारत-जॉर्डन संबंधों को और मजबूत करेगी.
Trending Photos
अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जॉर्डन दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की. पीएम ने कहा कि ये मुलाकात ‘‘शानदार’’ रही जो भारत-जॉर्डन संबंधों को और मजबूत करेगी. मोदी फलस्तीन सहित पश्चिमी एशिया के तीन देशों के दौरे के पहले चरण में यहां पहुंचे थे. मोदी ने शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ बैठक शानदार रही. हमारी बातचीत भारत जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों को बहुत मजबूती देगी.’’ बैठक के दौरान, मोदी ने शाह से कहा कि वह फरवरी के अंत में उनकी भारत यात्रा को लेकर आशान्वित हैं. उधर शाह ने बैठक को द्विपक्षीय संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत बताया.
बातचीत में उठे ये मुद्दे
जॉर्डन की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘पेट्रा’ ने खबर दी कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत में फिलिस्तीन और यरूशलम में इस्लाम व ईसाइयों के पवित्र स्थलों के संरक्षण में जॉर्डन की भूमिका जैसे विषय सामने आए.
ओमान में ग्रैंड मस्जिद जाएंगे पीएम मोदी, 350 साल पुराने शिव मंदिर में करेंगे पूजा
इस बातचीत में कार्यवाहक प्रधानमंत्री ममदूह अब्बादी भी शामिल हुए. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच समन्वय एवं सलाह मशविरा पर विशेष गौर किया गया. शाह ने सुरक्षा, स्थिरता को बढ़ावा देने और आतंकवाद से लड़ने में भारत द्वारा निभाई गई भूमिका को रेखांकित किया.
गले लगे शाह और मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने उनकी फिलिस्तीन यात्रा में सुगमता के लिए साजोसामान संबंधी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.’’ कुमार ने मोदी की शाह के गले मिलने की तस्वीर भी साझा की. अम्मान पहुंचने पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी अल मुल्कि ने प्रधानमंत्री की अगवानी की. भारतीय समुदाय ने अम्मान में मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी का यह जॉर्डन का पहला दौरा है और 30 साल में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश में आए हैं.
शनिवार को मोदी फिलिस्तीन रवाना होंगे जहां उनका राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत करने का कार्यक्रम है. मोदी फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.