इजरायली मीडिया में छाए मोदी, अखबार ने लिखा, 'जाग जाइए : दुनिया के महत्वपूर्ण पीएम आ रहे हैं'
Advertisement
trendingNow1331261

इजरायली मीडिया में छाए मोदी, अखबार ने लिखा, 'जाग जाइए : दुनिया के महत्वपूर्ण पीएम आ रहे हैं'

दुनिया के महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आ रहे हैं' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी इजरायल यात्रा को इस्राइल के एक प्रमुख बिजनेस दैनिक में एक लेख में कुछ इस तरह से पेश किया गया है. मोदी की चार जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है.  किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इस्राइल यात्रा होगी. 

मोदी की चार जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है. (file)

यरूशलम. यरूशलम: 'जाग जाइये : दुनिया के महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आ रहे हैं.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी इज़रायल यात्रा को इस्राइल के एक प्रमुख बिजनेस दैनिक में एक लेख में कुछ इस प्रकार से पेश किया गया है. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इज़रायल यात्रा होगी. बिजनेस दैनिक 'द मार्कर' में इसके हिब्रू संस्करण में प्रकाशित एक लेख में भारत-इस्राइल संबंधों पर चर्चा करते लिखा गया है कि इस्राइलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहूदी राष्ट्र की यात्रा से काफी उम्मीदें लगा रखी थीं लेकिन 'उन्होंने बहुत अधिक कुछ नहीं किया', जबकि मोदी 1.25 अरब आबादी के नेता हैं और उनकी व्यापक लोकप्रियता है. वह विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते हैं और वो काफी तव्वजो पाने के हकदार हैं.

मीडिया में छाए मोदी

अन्य स्थानीय समाचारपत्रों और न्यूज पोर्टल ने भी मोदी की तीन दिवसीय बहुप्रचारित यात्रा को काफी जगह दी है. द यरूशलम पोस्ट ने तो 'मोदी विजिट' पर अलग से एक लिंक तक बनाया है जहां उसने भारत से संबंधित लेख डाले हैं. 

और पढ़ें:अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, हुआ भव्य स्वागत, मोदी-मोदी और भारत माता की जय के लगे नारे

अरूत्ज शेवा ने एक रिपोर्ट में लिखा है, 'अधिकतर विश्व नेताओं के विपरीत मोदी जो कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर राज करते हैं, उन्होंने अपनी इस्राइल यात्रा के दौरान परोक्ष रूप से रामल्लाह जाने से इंकार कर दिया है और वह फलस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास या पीए के किसी अन्य नेता से भी कोई मुलाकात नहीं करेंगे.' पीए नेता की मई में भारत यात्रा के दौरान मोदी ने अब्बास से मुलाकात की थी और वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने इस्राइल यात्रा के दौरान रामल्लाह में अब्बास के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें:अमेरिकी संसद में PM मोदी ने दिया भाषण; कहा- 'मजबूत भारत' रणनीतिक लिहाज से अमेरिका की जरूरत है

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने पिछले रविवार को अपने भारतीय समकक्ष की इज़रायल यात्रा का स्वागत किया था और साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में इसे 'बेहद महत्वपूर्ण' करार दिया था. उन्होंने कहा, 'अगले सप्ताह, भारतीय प्रधानमंत्री, मेरे दोस्त, नरेन्द्र मोदी इज़रायल आएंगे. इज़रायल की यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी. देश के 70 साल के अस्तित्व में कोई भारतीय प्रधानमंत्री इज़रायल नहीं आया और यह यात्रा इज़रायल की सैन्य, आथर्कि तथा राजनयिक मजबूती की अभिव्यक्ति है.'

ये भी पढ़ें: जब एक-दूसरे से कई बार गले मिले पीएम मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

मोदी की चार जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है.

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू  ने मोदी की इजरायल यात्रा का स्वागत किया था

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने पिछले रविवार को अपने भारतीय समकक्ष की इजरायल यात्रा का स्वागत किया था और साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में इसे 'बेहद महत्वपूर्ण' करार दिया था. उन्होंने कहा, 'अगले सप्ताह, भारतीय प्रधानमंत्री , मेरे दोस्त , नरेन्द्र मोदी इजरायल आएंगे. इजरायल की यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी.

देश के 70 साल के अस्तित्व में कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल नहीं आया और यह यात्रा इस्राइल की सैन्य, आथर्कि तथा राजनयिक मजबूती की अभिव्यक्ति है.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news