CM चन्नी ने मानी सिद्धू की मांगें; पंजाब के DGP का हटना तय, AG का इस्तीफा मंजूर
Advertisement
trendingNow11024034

CM चन्नी ने मानी सिद्धू की मांगें; पंजाब के DGP का हटना तय, AG का इस्तीफा मंजूर

सिद्धू ने राज्य अध्यक्ष के रूप में अपना काम फिर से शुरू करने के लिए शर्त रखी थी कि नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाए. इस मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान के दखल देने के बाद सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस तो ले लिया, लेकिन काम शुरू नहीं किया.

फाइल फोटो.

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर विवाद सुलझाने के फॉर्मूले पर मुहर लग गई है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद की खबरों के बीच पंजाब के DGP का हटना तय हो गया है. इसके साथ ही सिद्धू ने राज्य अध्यक्ष के रूप में अपना काम फिर से शुरू करने के लिए नए AG की नियुक्ति की जो शर्त रखी थी वो भी मान ली गई है.

  1. सिद्धू की नाराजगी हुई दूर!
  2. चन्नी ने मानीं सिद्धू की शर्तें
  3. कांग्रेस आलाकमान ने दिया फॉर्मूला!

सिद्धू-चन्नी आए साथ

पांजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब के डीजीपी को हटाया जाएगा. साथ ही चन्नी ने कहा कि डवोकेट जनरल ए.पी.एस. देओल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. कल पंजाब को नया AG मिल जाएगा. इसके अलावा सीएम चन्नी ने कहा कि राज्य के 36 हजार संविदाकर्मियों को परमानेंट किए जाने का भी फैसला लिया गया है.

सिद्धू ने रखी थी ये शर्त

बता दें, सिद्धू ने राज्य अध्यक्ष के रूप में अपना काम फिर से शुरू करने के लिए शर्त रखी थी कि नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाए. इस मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान के दखल देने के बाद सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस तो ले लिया, लेकिन काम शुरू नहीं किया. उन्होंने कहा था कि जिस दिन नया महाधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा और नए डीजीपी पर पैनल प्राप्त होगा, वह कार्यालय में काम फिर से शुरू करेंगे. उनकी घोषणा के बाद एडवोकेट जनरल ए.पी.एस. देओल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पंजाब सरकार ने पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग को 10 नामों की सूची भेज दी.

मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद दिया था इस्तीफा

सिद्धू ने कहा था, 'जब आप सच्चाई के रास्ते पर होते हैं तो पोस्ट मायने नहीं रखते.' 19 जुलाई को राज्य प्रमुख नियुक्त किए गए, सिद्धू ने चरणजीत चन्नी के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्रियों को विभागों के आवंटन के कुछ मिनट बाद पार्टी प्रमुख के रूप में इस्तीफा दे दिया, जो अमरिंदर सिंह के बाद मुख्यमंत्री बने. सिद्धू ही थे जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को बदलने के लिए आलाकमान पर दबाव बनाया था इसके बाद कांग्रेस ने चन्नी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया.

यह भी पढ़ें: कौन होगा मायावती का उत्तराधिकारी? बसपा सुप्रीमो ने दिया ये जवाब 

बदले जा चुके हैं प्रभारी

कांग्रेस ने राज्य के नए प्रभारी हरीश चौधरी को नियुक्त किया, जो अमरिंदर सिंह के ऑपरेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे, लेकिन अब तक मुद्दों को हल नहीं कर सके. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने एक नई पार्टी बनाई है और कांग्रेस के उन लोगों पर नजर गड़ाए हुए हैं जो नाखुश हैं और दावा किया है कि कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news