बता दें कि छात्रों को सेमेस्टर परीक्षाएं (Semester Exams) देने के लिए कॉलेज (College) जाने की अनुमति दी जा सकती है. इसके लिए कॉलेज (College) को जिम्मेदारी के साथ सभी कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिलहाल दिल्ली में विभिन्न विश्वविद्यालय (Universities) ऑफलाइन कक्षाएं (Offline Classes) शुरू नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद सभी विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा (Semester Exam) ऑफलाइन लेने का निर्णय (Decision) ले सकते हैं.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी (DDMA) दिल्ली में स्कूल-कॉलेज खोले जाने की अनुमति (Permission) दे चुका है. डीडीएमए के मुताबिक अब स्कूल-कॉलेजों में छात्रों (Students) के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं. हालांकि कॉलेज स्थिति का आकलन करने के बाद ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की बात कही जा रही है. इस बीच छात्रों को सेमेस्टर परीक्षाएं (Semester Exam) देने के लिए कॉलेज (College) जाने की अनुमति दी जा सकती है.
ये भी पढें: अखिलेश यादव ने कहा, 'सपा की ताकत देख लोगों को फोन पर धमकाया जा रहा है'
दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा विश्वविद्यालयों (Universities) को ऑफलाइन परीक्षाओं की इजाजत दे दी गई है. विश्वविद्यालय और उनके अंतर्गत आने वाले कॉलेज अपने होम सेंटर (Home Center) पर सेमेस्टर एग्जाम ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में ले सकते हैं. यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को कहा है कि होम सेंटर में सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जा सकती है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का विशेष ध्यान रखना होगा और कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का उल्लंघन न हो यह सुनिश्चित करना कॉलेजों की जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढें: 78 साल की महिला ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप
यूजीसी (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों को सलाह दी है कि आगामी सेमेस्टर परीक्षाएं (Upcoming Semester Exams) होम सेंटरों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित की जाएं. यूजीसी की सलाह के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Ambedkar University) और जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) जैसे दिल्ली के बड़े विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यमों से कक्षा में मौजूद रहकर दी जा सकेंगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry Of Education) ने औपचारिक तौर पर स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश (SOP) तैयार किए हैं. इसके अनुसार कक्षा में मौजूद छात्रों (Students) के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी. सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्कूल कर्मियों को पूरे समय फेस मास्क (Face Mask) पहने रहना होगा. संस्थान द्वारा कोई ऐसा आयोजन नहीं किया जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन न करवाया जा सके.
ये भी पढें: राजकीय सम्मान के साथ हुआ सुर साम्राज्ञी का अंतिम संस्कार, जानें किसने दी मुखाग्नि
क्लास रूम (Class Room) के अलावा शिक्षकों के स्टाफ रूम (Teacher's Staff Room), असेंबली एरिया (Assembly Area), कॉमन एरिया (Common Area) में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जहां हॉस्टल (Hostel) की सुविधा है वहां हॉस्टल में भी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV