Exclusive: नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन 'ऑल आउट' की तैयारी, 20 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी
Advertisement
trendingNow1443162

Exclusive: नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन 'ऑल आउट' की तैयारी, 20 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी

जी न्यूज के पास नक्सलियों के टॉप कमांडर्स की लिस्ट मौजूद है. यह लिस्ट नक्सल प्रभावित राज्यों की पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी मुहैया कराई गई है जो कि एंटी नक्सल आपरेशन में तैनात हैं.

प्रतीकात्मक फोटो.

मनीष शुक्ला, नई दिल्ली: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करने के लिए सुरक्षा बलों ने नई रणनीति तैयार की है. कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकियों के खिलाफ हो रही कारवाई की तर्ज पर अब नक्सलियों के टॉप कमांडर्स की लिस्ट बनाई गई है. जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, तेलांगना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फैले नक्सलियों के टॉप कमांडर्स को मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है. जी न्यूज के पास नक्सलियों के टॉप कमांडर्स की लिस्ट मौजूद है. यह लिस्ट नक्सल प्रभावित राज्यों की पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी मुहैया कराई गई है जो कि एंटी नक्सल आपरेशन में तैनात हैं.

  1. गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट
  2. टॉप 20 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी
  3. फोटो के साथ नक्सलियों की पहचान करना होगा आसान
  4.  

आपको बता दें कि, गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों की मदद से नक्सल सरगनाओं की यह मोस्ट वांटेड लिस्ट पहली बार बनाई गई है. लिस्ट में टॉप नक्सलियों की तस्वीरों के साथ उनके संभावित ठिकानों की भी जानकारी मुहैया कराई गई है. जिससे एजेंसियों के लिए इनकी पहचान करना आसान होगा.
fallback

यह भी पढ़ें: दांतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी कार्रवाई, 2 बसों और एक ट्रक में आग लगाई

मोस्ट वांटेड लिस्ट में हिडमा जैसे नक्सली को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें कि हिडमा पर  सुकमा में सीआरपीएफ के 12 जवानों की हत्या का आरोप है. यहीं नहीं, इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी नक्सली हैं जिनकी भूमिका छत्तीसगढ़ के दरभा घाटी में हुए सीआरपीएफ के 75 जवानों की हत्या में रही है. 
fallback

यह भी पढ़ें: छग: एक लाख के इनामी कमांडर सहित 5 नक्सली गिरफ्तार, एक महिला नक्सली भी शामिल

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, नक्सली कमांडर्स कई दिनों तक एक जगह पर नहीं रहते. वह लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते हैं. ऐसे में उन पर लगातार नजर रखना एक बड़ी चुनौती है.  कुछ नक्सलियों की तस्वीर भी एजेंसियों के पास नहीं है ऐसे में उनकी पहचान करना और भी मुश्किल हो जाता है. 

Trending news