मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद की 297 दिन की नजरबंदी आज खत्म हो गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद की 297 दिन की नजरबंदी आज खत्म हो . पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की एक अदालत ने हाफिज सईद की रिहाई के आदेश दे दिए हैं. रिहाई के आदेश मिलते ही सईद ने कश्मीर अलाप छोड़ते हुए कहा कि वह हर हाल में कश्मीर को आजाद करवा कर रहेगा. आतंकी की रिहाई को भारत के मुंबई हमले को लेकर सईद को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के भारत के प्रयासों के लिए झटका है. सईद इस साल जनवरी से नजरबंद था.
जमात-उद-दावा के ट्विटर पर जारी अकाउंट पर सईद ने एक छोटे वीडियो में कहा, ‘कश्मीर की वजह से भारत मेरे पीछे पड़ा हुआ है, लेकिन मेरे खिलाफ भारत की सभी कोशिशें नाकाम हुईं और मैं रिहा हो गया.’ इसके साथ ही उसने कहा कि पाकिस्तान में आजादी की जीत हुई है और कश्मीर हम लेकर रहेंगे.
रिहाई से खुश आतंकी हाफिज सईद ने फिर उगला जहर, 'मेरे खिलाफ भारत की सभी कोशिशें नाकाम'
उधर, इस आतंकी की रिहाई पर भारत के विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पूछते हुए खिंचाई की है कि अब 56 इंच का सीना कहां है? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि वजह साफ है. पाकिस्तान आतंकवाद का संरक्षक है. अब 56 इंच का सीना कहां है?
#SerialAbuserBJP
गंदगी और निम्न स्तर की बाज़ारू भाषा का इस्तेमाल अब भाजपा का ‘चाल, चेहरा और चरित्र’ बन गए हैं।
ये एक हताश और गुजरात में हार निश्चित देख बौखलायी पार्टी की ज़ुबान है।पर भक्त चैनल चुप क्यों हैं? https://t.co/vWWw9RJ2kv
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) 22 नवंबर 2017
पाकिस्तान की कोर्ट के इस फैसले का अमेरिका ने भी विरोध किया है. अमेरिका ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने ही जब हाफिज सईद को आतंकी घोषित कर रखा है, ऐसे में उसे बाहर आने की अनुमति देना हैरान करने वाला है. अमेरिका ने तो हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपये) का इनाम रखा है. ट्रंप सरकार ने उसे आदेश संख्या 13224 के तहत वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है. उधर, संयुक्त राष्ट्र ने भी एक प्रस्ताव के तहत मुंबई हमले के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया गया था.
हाफिज सईद ने Zee News को दी धमकी, बोला-हम बताएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होती है
बुधवार को हाफिज सईद की रिहाई पर फैसला करते हुए अदालत ने पंजाब सरकार की नजरबंदी और तीन महीने बढ़ाने की याचिका को को खारिज कर दिया. खंड पीठ के अध्यक्ष जस्टिस अब्दुल समी खान ने कहा कि हाफिज सईद अगर किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है तो सरकार उसे रिहा कर दे. अगर पंजाब सरकार ने जल्द ही उसे किसी अन्य मामले में बंदी नहीं बनाया तो वह गुरुवार से ही पाकिस्तान में आजाद घूमेगा.
नजरबंदी की सीमा बढ़ाए जाने की मांग करते हुए पंजाब सरकार ने तर्क दिया कि अगर हाफिज सईद को रिहा किया तो पाकिस्तान पर कई तरह के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लग जाएंगे. हाफिज सईद के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण सुबूत हैं, जो उसकी नजरबंदी को जायज ठहराते हैं. लेकिन पीठ ने सरकार के सभी तर्कों को सिरे से खारिज कर दिया.