इस संवाद में पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों को संबोधित कर उन्हें परीक्षा की तैयारियों के गुर सिखाएंगे, ताकि छात्रों को तनाव से मुक्ति मिले.
Trending Photos
नई दिल्ली : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कुछ ही सप्ताह शेष रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 10 करोड़ छात्रों से परीक्षा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान वे छात्रों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैैं. छात्रों से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भूल जाइये कि आप प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं. मैं आपका दोस्त हूं और आज परीक्षा मेरी है. पीएम ने कहा कि मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे शिक्षकों का बड़ा योगदान है.
पीएम मोदी द्वारा कही गई खास बातें...
चर्चा से पहले पीएम ने तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों द्वारा बनाई गईं कलाकृतियों और कागजों पर उकेरी गई जानकारियों को देखा. इस संवाद में पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों को संबोधित कर उन्हें परीक्षा की तैयारियों के गुर सिखा रहे हैं, ताकि छात्रों को तनाव से मुक्ति मिले.
इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने छात्रों से परिचर्चा कर रहे हैं. परीक्षा को तनावमुक्त कैसे बनाएं, उसे पर्व के रूप में कैसे लें, इसके बारे में पीएम मोदी जानकारी देंगे. परीक्षा के तनाव को कम करना बेहद जरूरी है. सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा देंगे. हमारे बेस्ट ब्रेन विदेशों में जा रहे हैं. अब शिक्षक By Chance नहीं, बल्कि By Choice बनेंगे'.
Prime Minister Narendra Modi to hold 'Pariksha Par Charcha', an interactive session with students at #Delhi's Talkatora Stadium, other students across the nation are also participating in the session through video conferencing pic.twitter.com/8BJp0sktM3
— ANI (@ANI) February 16, 2018
#WATCH Live via ANI FB: Prime Minister Narendra Modi holds 'Pariksha Par Charcha', an interactive session with students in Delhi https://t.co/s6NjZ0Ry3Q pic.twitter.com/unYOHc5rM0
— ANI (@ANI) February 16, 2018
I am extremely eager to interact with young friends, teachers and parents on the need to appear for exams with a smile, without any stress. This ‘Pariksha Pe Charcha’ begins at 12 noon tomorrow.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2018
इस कार्यक्रम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कहा कि 'मैं युवा दोस्तों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षाओं में मुस्कुराहट और बिना किसी तनाव के शामिल होने की चर्चा को लेकर बेहद उत्सुक हूं.'
दरअसल, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था कि 'मेरे युवा दोस्तो, मैं इस महीने की 16 तरीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं. मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा. इसमें प्रौद्योगिकी के माध्यम से देशभर से हजारों की संख्या में छात्र जुड़ेंगे.'
(इनपुट भाषा से भी)