अब यात्री ट्रेन में चुन सकेंगे मेन्यू से अपनी पसंद का भोजन, कार्ड से करेंगे भुगतान
Advertisement
trendingNow1396734

अब यात्री ट्रेन में चुन सकेंगे मेन्यू से अपनी पसंद का भोजन, कार्ड से करेंगे भुगतान

25 रेलगाड़ियों के यात्री अपने भोजन के लिए पहले से तैयार मेन्यू में से भोजन चुन सकेंगे और क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान भी कर सकेंगे. 

अब यात्री ट्रेन में चुन सकेंगे मेन्यू से अपनी पसंद का भोजन, कार्ड से करेंगे भुगतान

नई दिल्ली : रेल में सफर करते समय अब यात्रियों को कैंटीन द्वारा परोसा जाने वाला तयशुदा खाना खाने और भुगतान के लिए चिल्लर टटोलने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने गाड़ियों में मेन्यू से अपनी पसंद का भोजन चुनने और कार्ड से भुगतान करने की सुविधा शुरू की है. अब से 25 रेलगाड़ियों के यात्री अपने भोजन के लिए पहले से तैयार मेन्यू में से भोजन चुन सकेंगे और क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान भी कर सकेंगे. इससे अधिक पैसा मांगे जाने या छुट्टे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

  1. 25 ट्रेनों में लगाई गई है पीओएस मशीन, कार्ड से होगा भुगतान
  2. ट्रेन में खाना ऑथराइज्ड डीलर से और तय कीमत पर मिलेगा
  3.  कार्ड से भुगतान होने पर छुट्टे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

हाल में शुरू हुई यह सुविधा सभी जोन में चरणबद्ध तरीके से लागू होगी. विक्रेता के पास पीओएस मशीन होगी और पहले से लोड किया हुआ सॉफ्टवेयर होगा जिसमें यात्री मेन्यू और कीमतें देख सकेंगे. इसमें हेरफेर नहीं किया जा सकेगा. कीमतें तय होंगी और यात्री भोजन के लिए अपने कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. इस सुविधा से यात्री को तीन फायदे होंगे, पहला तो यह कि भोजन अधिकृत विक्रेता से मिलेगा, दूसरा यह तय कीमत पर मिलेगा और तीसरा खुल्ले पैसे के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी.  

25 ट्रेनों में सुविधा
जिन रेलगाड़ियों में कार्ड से भुगतान के लिए पीओएस मशीनें दी जाएंगी उनमें बंगलुरु से नई दिल्ली तक चलने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस, जम्मू तवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस और नई दिल्ली से हैदराबाद के बीच चलने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस शामिल है. जयपुर से मुंबई के बीच चलने वाली अरावली एक्सप्रेस में भी यह सुविधा होगी. 

खुशखबरी: सस्ता होगा AC ट्रेन का सफर, रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

फिलहाल रेलवे के पास 76 पीओएस मशीनें हैं. कितनी और ट्रेनों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है, यह आकलन किया जा रहा है. यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि यात्रियों की ओर से भोजन के लिए ज्यादा पैसा वसूले जाने की शिकायतें मिल रही थीं. 

पेटीएम से भी कर सकेंगे भुगतान
रेल प्रशासन द्वारा शुरू की गई योजना में खाने का भुगतान पीओएस मशीन से आप पेटीएम और भीम ऐप के जरिये भी कर सकेंगे. POS मशीन से पेमेंट करने पर आपको खरीदी गई चीज का बिल भी मिलेगा. इससे अब वेंडर आपसे किसी भी चीज के लिए एक्सट्रा पेमेंट नहीं वसूल पाएंगे. इस योजना के सफल होने पर जल्द ही पीओएस मशीन की सुविधा 200 ट्रेनों में दी जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news