जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 87 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए करीब 44 विधायकों का समर्थन चाहिए. बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए कई विकल्प बनते दिख रहे हैं.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती की सरकार गिरा दी है. बीजेपी के महासचिव राम माधव ने बीजेपी+पीडीपी गठबंधन टूटने की घोषणा की. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती सरकार अल्पमत में आ गई. ऐसे में जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या जम्मू कश्मीर कोई सरकार बनेगी या फिर से विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे? इस सवाल का जवाब यह है कि बीजेपी+पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद भी जम्मू कश्मीर में सरकार बनने के विकल्प खुले हैं. आइए समझते हैं जम्मू कश्मीर में कैसे और कौन बना सकते हैं सरकार.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 87 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए करीब 44 विधायकों का समर्थन चाहिए. बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए कई विकल्प बनते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने छोड़ा पीडीपी का साथ, महबूबा मुफ्ती ने भी दिया इस्तीफा
विकल्प-1
बीजेपी: 25 विधायक
नेशनल कांफ्रेस (फारुख अब्दुल्ला की पार्टी): 15 विधायक
जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस: 2 विधायक
पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट: 1 विधायक
निर्दलीय: 3 विधायक
इस तरह बीजेपी की अगुवाई में गठबंधन सरकार बन सकती है. क्योंकि इस फॉर्मूले में 46 विधायक एक पक्ष में दिख रहे हैं. अगर इस तरह का गठबंधन बनता है तो इसमें बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बना सकती है, क्योंकि इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है.
ये भी पढ़ें: क्या इस शख्स से मुलाकात के बाद BJP ने PDP के साथ तोड़ा गठबंधन?
विकल्प-2
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी: 28 विधायक
कांग्रेस: 12
जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस: 2 विधायक
पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट: 1 विधायक
निर्दलीय: 3 विधायक
अगर ऐसा कोई गठबंधन बनता है तो महबूबा मुफ्ती अपनी सरकार बचा सकती हैं. इस गठबंधन में भी 46 विधायक के एक पाले में हो सकते हैं.
विकल्प-3
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी: 28 विधायक
नेशनल कांफ्रेस (फारुख अब्दुल्ला की पार्टी): 15 विधायक
कांग्रेस: 12
कुल विधायक: 55 इस तरह महबूबा मुफ्ती गठबंधन सरकार चला सकती हैं. हालांकि यह विकल्प काफी मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस का एक साथ आना मुश्किल दिख रहा है.