प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर इन दोनों महान शख्सियतों की याद में दो वीडियो संदेश पोस्ट किए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज जयंती है. देश-दुनिया में लोग बापू और उनकी बताई बातों को याद कर रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 2 अक्टूबर को ही हमारे देश के एक और महान शख्सियत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर इन दोनों महान शख्सियतों की याद में दो वीडियो संदेश पोस्ट किए हैं.
बापू के ऊपर बनाए गए इस वीडियो संदेश को पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, 'गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन. आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है. #Gandhi150 '
गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन।
आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है। #Gandhi150 pic.twitter.com/czFVckwjTd
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
वहीं लाल बहादुर शास्त्री की याद में वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, 'सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व एवं बुलंद हौसले के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. जय जवान-जय किसान!'
सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व एवं बुलंद हौसले के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
जय जवान-जय किसान! pic.twitter.com/eADo2NwZik
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
इससे पहले मंगलवार तड़के बापू के समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का जमावड़ा लगा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े राजनेता राजघाट पर पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #MahatmaGandhi at Rajghat. #Gandhi150 pic.twitter.com/l2kk3bHeGf
— ANI (@ANI) October 2, 2018
Congress President Rahul Gandhi pays tribute at Rajghat on #MahatmaGandhi 150th birth anniversary. pic.twitter.com/8JsCqcSE8B
— ANI (@ANI) October 2, 2018
मालूम हो कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. वहीं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था.