कांग्रेस में राहुल 'राज' की शुरुआत, मनमोहन सिंह ने कहा पार्टी की महान विरासत को आगे बढ़ाएंगे
Advertisement
trendingNow1355271

कांग्रेस में राहुल 'राज' की शुरुआत, मनमोहन सिंह ने कहा पार्टी की महान विरासत को आगे बढ़ाएंगे

कांग्रेस में सात वर्षों के बाद चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले सोनिया गांधी ने लगातार 19 वर्षों तक अध्‍यक्ष रहकर रिकॉर्ड बनाया है. कांग्रेस के 133 वर्षों के इतिहास में वह सबसे अधिक समय तक इस पद पर रहीं. 

नामांकन भरने से पहले पार्टी हेडक्‍वार्टर में मौजूद राहुल गांधी (फाइल: ANI)

नई दिल्‍ली: राहुल गांधी नेे कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है. इस दौरान शीला दीक्षित, मनमोहन सिंह, मोहसिना किदवई, मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे. उनके समर्थन में प्रस्‍तावकों की तरफ से कुल चार सेट दाखिल किए गए. हालांकि इस दौरान कहा जा रहा है कि इनमें से एक प्रस्‍तावक सेट पर वर्तमान अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के हस्‍ताक्षर हैं. लेकिन वह वहां नहीं पहुंची. इससे पूर्व वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे. कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की सोमवार को अंतिम तारीख है. राहुल गांधी के पर्चा दाखिल करने के साथ ही उनका निर्विरोध अध्‍यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है क्‍योंकि अभी तक किसी अन्‍य उम्‍मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया और सोमवार को ही आवेदन की अंतिम तारीख है. 

  1. सात साल बाद कांग्रेस में अध्‍यक्ष पद के लिए हो रहा चुनाव
  2. कांग्रेस के इतिहास में सर्वाधिक 19 सालों तक सोनिया गांधी रहीं अध्‍यक्ष
  3. राहुल के नामांकन भरने के समय सोनिया गांधी मौजूद नहीं रहीं

कांग्रेस में सात वर्षों के बाद चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले सोनिया गांधी ने लगातार 19 वर्षों तक अध्‍यक्ष रहकर रिकॉर्ड बनाया है. कांग्रेस के 133 वर्षों के इतिहास में वह सबसे अधिक समय तक इस पद पर रहीं. राहुल गांधी के ही एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है क्‍योंकि किसी अन्‍य ने पर्चा दाखिल नहीं किया है. लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं. वह अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे. 

राहुल गांधी के नामांकन में सोनिया गांधी नहीं रहीं मौजूद, क्या यह है कारण!

कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला 
इससे पहले महाराष्‍ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया था कि यह 'इलेक्‍शन' नहीं 'सेलेक्‍शन' है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रविवार को एक रैली में शहजाद की बात करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. इस पृष्‍ठभूमि में जब सोमवार को कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि क्‍या बीजेपी के अध्‍यक्ष निर्वाचित होते हैं? क्‍या नितिन गडकरी बैलट प्रक्रिया के माध्‍यम से चुने गए थे? पहले उनको इसका जवाब देना चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव'- 'सिकुड़ती कांग्रेस के जनाधार को बढ़ाना, राहुल गांधी की सबसे बड़ी चुनौती': 15 बातें

बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे- कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
इससे पहले राहुल गांधी के नामांकन भरने से पहले पार्टी मुख्‍यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यदि आप मुझसे राहुल गांधी के बारे में पूछते हैं तो यही कहूंगा कि वह बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे.

कांग्रेस में राहुल गांधी बेहद लोकप्रिय: डॉ मनमोहन सिंह
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस में बेहद लोकप्रिय हैं और वह पार्टी की महान विरासत को आगे बढ़ाएंगे.  

इस बीच राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के बाद कर्नाटक के सीएम सीएम सिद्दरमैया के साथ उनको गले मिलते हुए देखा गया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ, शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा और तरुण गोगोई ने राहुल गांधी के प्रस्‍तावकों के रूप में पहला सेट दाखिल किया. इससे पहले पार्टी के केंद्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचन्द्रन के बताया कि रविवार तक किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है. जरूरत पड़ने पर 16 दिसंबर को मतदान होगा और इस स्थिति में वोटों की गिनती तथा परिणाम की घोषणा 19 दिसंबर को होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news