दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम जा सकते हैं राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow1449802

दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम जा सकते हैं राहुल गांधी

पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है और उसकी घोषणा दिल्ली से की जाएगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो अक्टूबर को महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेवाग्राम आश्रम जा सकते हैं जहां कभी महात्मा गांधी रहे थे. दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है और उसकी घोषणा दिल्ली से की जाएगी.

सूत्रों ने कहा,‘उस दिन सेवाग्राम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने की संभावना है.’ सेवाग्राम गांव वर्धा से करीब आठ किलोमीटर दूर है. आश्रम के समीप एक संग्रहालय है जहां देश के स्वतंत्रता आंदोलन के स्मृति अवशेष संजोकर रखे गये हैं.

राहुल ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना 
इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में ‘ऑफसेट साझेदार’ के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सफाई दें, क्योंकि एक दूसरे देश के पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें 'चोर' कहा है .

राहुल ने कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर अनिल अंबानी की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. एक तरह से वो कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री चोर हैं .'

उन्होंने कहा, 'पहली बार है कि किसी दूसरे देश के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे प्रधानमंत्री को चोर कहा . भ्रष्टाचारी कहा है . यह भ्रष्टाचार, रक्षा और हमारे जवानों के भविष्य का मामला है. प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं. वह एक शब्द नहीं बोले.'

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ' भारत के प्रधानमंत्री को सफाई देनी चाहिए. समझ नहीं आ रहा है कि वह क्यों नहीं बोल रहे हैं.' उन्होंने कहा, ' देश का चौकीदार का चोर है. पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है.'

दरअसल, कांग्रेस और राहुल पिछले कई महीनों से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर बनी सहमति की तुलना में बहुत अधिक है . इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया जिससे एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया.

Trending news