राहुल गांधी ने PM मोदी के गुजरात दौरे पर कसा तंज, बताया 'मौसम का हाल'
Advertisement
trendingNow1346631

राहुल गांधी ने PM मोदी के गुजरात दौरे पर कसा तंज, बताया 'मौसम का हाल'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः डीएनए)

नई दिल्लीः गुजरात चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक तरफ बीजेपी के लिए यहां सत्ता में बने रहना प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में राज्य में पिछले 15 सालों के वनवास को खत्म करने की कवायद में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में आज 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' को संबोधित करेंगे.  गौरतलब है कि बीजेपी ने पाटीदारों को साधने के लिए गुजरात गौरव यात्रा निकाली थी, अब इसके समापन के जरिए वह अपनी ताकत दिखाना चाहेगी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज यहां कुछ ऐलान भी कर सकते हैं. पीएम मोदी के गुजरात दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके तंज कसा है.  

  1. पीएम मोदी गुजरात गौरव महासम्मेलन में जाएंगे
  2. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज
  3. ट्रंप को लेकर भी राहुल गांधी पीएम पर साधा था निशाना

यह भी पढ़ेंः भाजपा के लिए 'प्रतिष्ठा का सवाल' है गुजरात चुनाव

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा '' मौसम का हाल, चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश '' 

 

गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्र सरकार की तरफ कई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसी को भांपते हुए राहुल ने शायद पीएम पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर सीधा वार कर रहे हैं. अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान को सराहने वाले बयान पर राहुल ने ट्वीट किया था, मोदी जी जल्दी कीजिए, लगता है ट्रंप को एक बार फिर गले लगाने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, सपने में गुजरात आता है तो इटली नहीं पोरबंदर आइए राहुल गांधी

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों लगातार गुजरात के दौरे किए थे. उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा किया था. दिवाली के बाद राहुल एक बार फिर गुजरात दौरे पर जा सकते हैं.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news