Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चली चाल, शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को समर्थन देने का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11214346

Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चली चाल, शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को समर्थन देने का किया ऐलान

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महाविकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन करने का ऐलान किया है. AIMIM महाराष्ट्र के अध्यक्ष  इम्तियाज जलील ने कहा, 'बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. 

Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चली चाल, शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को समर्थन देने का किया ऐलान

AIMIM to Support MVA in Rajya Sabha Elections: राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. इसमें महाराष्ट्र की 6 सीटें भी शामिल हैं. यहां पर सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. 

शिवसेना ने दो उम्मीदवारों-संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है.एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी चुनावी मैदान में हैं. छठी सीट के लिए पवार और महादिक के बीच मुकाबला है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महाविकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन करने का ऐलान किया है. 

AIMIM महाराष्ट्र के अध्यक्ष  इम्तियाज जलील ने कहा, 'बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. हमारे 2 एआईएमआईएम महाराष्ट्र विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है. 

देवेंद्र फडणवीस ने की बीजेपी विधायकों के साथ बैठक

बीजेपी वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. फडणवीस ने बैठक में विधायकों को सलाह दी कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी गलती के कारण उनका वोट अमान्य नहीं हो जाए.
फडणवीस ने कहा, ‘‘आपको निर्देश दिया गया है कि राज्यसभा के लिए मतदान कैसे करें.  आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी गलती के कारण आपका वोट अमान्य न हो जाए.’’

क्या कहता है विधानसभा का गणित?

विधानसभा के गणित के हिसाब से बीजेपी के पास दो सीटें जीतने के लिए पर्याप्त मत हैं, जबकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक-एक सीट हासिल कर सकती हैं. राज्य की MVA सरकार में शामिल शिवसेना (55), एनसीपी (52) और कांग्रेस (44) मिलकर शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कर सकती हैं.

एनसीपी के दो विधायक-अनिल देशमुख और नवाब मलिक जहां जेल में हैं, वहीं 288 सदस्यीय सदन में एक सीट खाली है. चार प्रमुख दलों के अलावा महाराष्ट्र विधानसभा में 25 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- लाख टके का सवाल! कौन बनेगा अगला राष्‍ट्रपति? सोशल मीडिया पर छाए ये नाम

Trending news