रामनाथ कोविंद ने मीरा को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया, जानें किस राज्य में मिले कितने वोट
Advertisement
trendingNow1333724

रामनाथ कोविंद ने मीरा को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया, जानें किस राज्य में मिले कितने वोट

सांसदों के कुल वोट का मूल्य 5,49,408 था, जबकि विधायकों के कुल वोट का मूल्य 5,49,495 था.

मतदान में पड़े कुल 4,896 वोटरों के 10,98,903 मूल्य के वोटों में कोविंद को 7,02,044 मत मिले

नई दिल्ली: देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को हुए मतदान की 11 राज्यों के वोटों की गणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख से भी अधिक मतों से पराजित किया. राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने कोविंद के जीतने की घोषणा की. 

कोविंद को 65.65 प्रतिशत मत मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले.

यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ

71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता हैं जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे. कोविंद को 2930 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 7,02,044 मत है. उनसे पूर्व के. आर नारायणन दलित समुदाय से देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे.

कोविंद भाजपा के पहले सदस्य हैं जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं और उन्हें 1844 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 3,67,314 है. रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों का और मीरा कुमार को 225 सांसदों का समर्थन मिला, जबकि 21 सांसदों के मत रद्द हो गये हैं. राष्ट्रपति चुनाव में 77 मत अवैध घोषित किये गए जिसका मूल्य 20942 है.

कोविंद को 522 सांसदों के वोट मिले जिसका मूल्य 369576 है, जबकि कुमार को 225 सांसदों के मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 159300 है. राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में 4,896 मतदाता है जिसमें से 4,120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को 702044 मत और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 मत हासिल हुए हैं. रामनाथ कोविंद ने मीरा कुमार को 3.34 लाख मतों से हराया है. सांसद के वोट मूल्य 708 था, जबकि विधायकों के वोट का मूल्य वहां की आबादी के अनुसार तय होती है.

दोनों उम्मीदवारों को राज्यवार मिले मतों का आंकड़ा इस प्रकार है-

आंध प्रदेश में कोविंद को 171 वोट (मूल्य 27189) मिले, जबकि मीरा कुमार को यहां एक भी मत नहीं मिला. वहीं अरुणाचल में कोविंद को 56 वोट (मूल्य 448) मिले जबकि मीरा कुमार को तीन वोट (मूल्य 24) मिले.

असम में कोविंद को 91 वोट (मूल्य 10,556), वहीं कुमार को 35 वोट (मूल्य 4060) मिले. बिहार में कोविंद को 130 वोट (मूल्य 22,490) वहीं कुमार को 109 वोट (मूल्य 18,857) मिले. छत्तीसगढ़ में कोविंद को 52 वोट (6,708) मिले वहीं कुमार 35 वोट (4060) मिले.

यह भी पढ़ें, राष्ट्रपति चुनाव: हार के बाद मीरा कुमार ने कहा, 'मेरी लड़ाई सेकुलरिज्म, दलितों पिछड़ों के लिए है जो हमेशा जारी रहेगी'

कोविंद को गोवा से 25 (मूल्य 500) वोट प्राप्त हुए, जहां 38 (मूल्य 760) वोट पड़े थे. मीरा कुमार को 11 (मूल्य 220) वोट मिले और दो वोट अमान्य घोषित हुए.

गुजरात में पड़े 180 (मूल्य 26,607) वोटों में से कोविंद को 132 (मूल्य 19,404), जबकि मीरा कुमार को 49 (मूल्य 7,203) मिले.

हरियाणा में कुल 90 (मूल्य 10,080) वोट पड़े, जिनमें से कोविंद को 73 (मूल्य 8,176) और मीरा कुमार को 16 (1,792) वोट मिले. एक वोट अमान्य घोषित कर दिया गया.

हिमाचल में कुल पड़े 67 (मूल्य 3,417) वोटों में से कोविंद को 30 (मूल्य 1,530) और मीरा कुमार को 37 (मूल्य 1,887) वोट प्राप्त हुए.

जम्मू एवं कश्मीर में कोविंद को कुल पड़े 86 (मूल्य 6,192) वोटों में से 56 (मूल्य 4,032), जबकि मीरा कुमार को 30 (मूल्य 2,160) वोट प्राप्त हुए.

झारखंड में कुल 81 (मूल्य 14,256) वोट पड़े, जिनमें से कोविंद को 51 (8,976), जबकि मीरा कुमा को 26 वोट (मूल्य 4,576) वोट प्राप्त हुए. चार वोट अमान्य घोषित कर दिए गए.

मतगणना पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू हुई थी.

किस राज्य में रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार को कितने वोट मिले

राष्ट्रपति चुनाव में राज्यवार प्राप्त मतों के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोविंद को 22490 और मीरा कुमार को 18867, छत्तीसगढ़ में कोविंद को 6708 एवं मीरा कुमार को 4515, झारखंड में कोविंद को 8976 एवं मीरा को 4576, आंध्र प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 27189 और मीरा कुमार को शून्य मत प्राप्त हुए.

इसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 एवं मीरा कुमार को 24, असम में कोविंद को 10556 एवं मीरा कुमार को 4060, गोवा में कोविंद को 500 एवं मीरा को 220, गुजरात में कोविंद को 19404 एवं मीरा को 7203 तथा हरियाणा में कोविंद को 8176 एवं मीरा को 1792 मत प्राप्त हुए. हिमाचल प्रदेश में कोविंद को 1530 मत एवं मीरा को 1887 मत, जम्मू एवं कश्मीर में कोविंद को 4032 एवं मीरा को 2160 मत प्राप्त हुए.

कर्नाटक में कोविंद को 56 वोट मिले जिसका मूल्य 7336 है, जबकि मीरा कुमार को 163 मत मिले जिसका मूल्य 21553 है. केरल में कोविंद को 1 मत और मीरा कुमार को 138 मत, मध्यप्रदेश में कोविंद को 171 मत जबकि मीरा कुमार को 57 मत तथा महराष्ट्र में कोविंद को 208 मत जबकि मीरा कुमार को 77, मणिपुर में कोविंद को 37 जबकि मीरा कुमार को 19, मेघालय में कोविंद को 8 जबकि मीरा कुमार को 41, मिजोरम में कोविंद को 6 मत जबकि मीरा कुमार को 31 मत, नगालैंड में कोविंद को 56 और मीरा कुमार को 1, ओडिशा में कोविंद को 127 और मीरा कुमार को 17, पंजाब में कोविंद को 18 और मीरा कुमार को 95 मत प्राप्त हुए.

इसी प्रकार से राजस्थान में कोविंद को 166 जबकि मीरा कुमार को 34, सिक्किम में कोविंद को 28 जबकि मीरा कुमार को 1, तमिलनाडु में कोविंद को 134 मत जबकि मीरा कुमार को 98, तेलंगाना में कोविंद को 97 और मीरा कुमार को 20, त्रिपुरा में कोविंद को 7 मत जबकि मीरा कुमार को 53 तथा उत्तराखंड में कोविंद को 59 जबकि मीरा कुमार को 11 मत प्राप्त हुए.

उत्तरप्रदेश में कोविंद को 335 मत और मीरा कुमार को 65, पश्चिम बंगाल में कोविंद को 11 जबकि मीरा कुमार को 273 मत मिले जबकि दिल्ली में कोविंद को 6 मत जबकि मीरा कुमार को 55 मत प्राप्त हुए. पुडुचेरी में कोविंद को 10 और मीरा कुमार को 19 मत प्राप्त हुए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news