अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अब हालात बदल चुके हैं और लोग शांति चाहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अब हालात बदल चुके हैं और लोग शांति चाहते हैं.
आध्यात्मिक गुरु ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि एक मंच की जरूरत है, जहां दोनों समुदाय के लोग भाईचारा दिखाएं. आध्यात्मिक गुरु ने आगे कहा, साल 2003-04 भी इसको लेकर प्रयास हुए थे, लेकिन हालात अब ज्यादा सकारात्मक हैं. अपनी क्षमता के हिसाब से प्रयास कर रहा हूं, जोकि गैर राजनीतिक हैं:
Situation has changed, people want peace: Sri Sri Ravi Shankar on meeting stakeholders in #RamTemple issue pic.twitter.com/RWrAwvI5ew
— ANI (@ANI) October 28, 2017
There were efforts is 2003-04 also but environment more positive now. Doing this in my own capacity, it is non-political: Sri Sri #RamTemple pic.twitter.com/cYZqw7ChKl
— ANI (@ANI) October 28, 2017
उल्लेखनीय है कि आजतक-इंडिया टुडे से बातचीत में श्रीश्री रविशंकर ने यह जानकारी दी कि राम मंदिर मसले के हल में मदद करने के लिए इसके कई पक्षकारों ने उनसे संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में मध्यस्थता के लिए तैयार हैं, लेकिन फिलहाल इस मामले में कोई पहल नहीं कर सके हैं.
श्रीश्री रविशंकर ने कहा, 'कुछ लोग मेरे पास आए थे और मुझसे मिले. अभी बात बस इतनी ही है. सभी लोग सकारात्मक ऊर्जा के साथ आए थे और लोग इस मसले का हल चाहते हैं. अगर मुझे मध्यस्थ बनने की जरूरत पड़ी तो मैं इसके लिए तैयार हूं.'
पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर अगली दीवाली तक - सुब्रह्मण्यम स्वामी
हालांकि बाबरी ऐक्शन कमिटी ने शुक्रवार को मीडिया में किए जा रहे इस दावे को खारिज किया कि आर्ट ऑफ लिविंग गुरु श्री श्री रविशंकर उनसे मुलाकात कर मध्यस्थता कर सकते हैं. बाबरी ऐक्शन कमिटी के सदस्य हाजी महबूब ने कहा कि ऐसी कोई मीटिंग तय नहीं हुई है और आ रही रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 'अगर वह इस मुद्दे को सुलझाने को लेकर हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है'.