नितिन गडकरी ने कहा कि चीन से बाहर जा रही कंपनियों को हम मंजूरी देंगे और विदेशी निवेश आकर्षित करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि भारत को कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच चीन के लिए विश्व की 'घृणा' को बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आकर्षित करके अपने लिए आर्थिक अवसर के रूप में देखना चाहिए.
गडकरी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रवासी भारतीय छात्रों से रूबरू हुए थे. उन्होंने कहा, 'सारी दुनिया में अब चीन के लिए घृणा है. क्या हमारे लिए इसे भारत के लिए एक अवसर में बदलना संभव है.'
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु घटाने जा रही है सरकार? DopT मंत्रालय ने बताई सच्चाई
चीन से बाहर जाने वाले व्यवसायों के लिए जापान द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा, 'मेरा मानना है कि हमें इस पर सोचना चाहिए और हम इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे. हम उन्हें और हर उस चीज को मंजूरी देंगे और विदेशी निवेश आकर्षित करेंगे.'
जब उनसे पूछा गया कि यदि यह पाए जाने पर कि चीन ने कोरोना वायरस से जुड़ी सूचना को जानबूझकर छिपाया है तो क्या भारत कोई कार्रवाई करेगा, उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है जो विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री से जुड़ा है और इसलिए इस पर उनका प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा.
लाइव टीवी