केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु घटाने जा रही है सरकार? DopT मंत्रालय ने बताई सच्चाई
Advertisement
trendingNow1673070

केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु घटाने जा रही है सरकार? DopT मंत्रालय ने बताई सच्चाई

केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष है.

केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु घटाने जा रही है सरकार? DopT मंत्रालय ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली: केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जिंतेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु कम करने पर कोई विचार नहीं हो रहा है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में मीडिया में आई कुछ खबरों को भी खारिज किया. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष है. 

सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु 50 वर्ष करने के लिए सरकार द्वारा प्रस्ताव रखे जाने संबंधी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए मंत्री ने कहा, 'ना तो रिटायरमेंट की आयु घटाने का कोई प्रस्ताव रखा गया है और ना हीं सरकार मे किसी भी स्तर पर ऐसा कोई विचार हुआ है." 

सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो वक्त बे वक्त ऐसी गलत सूचनाएं मीडिया में देते रहते हैं और मीडिया में इन खबरों को सरकारी सूत्रों या कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के हवाले से चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि हर बार ऐसी खबरों का सिरे से खंडन करना पड़ता है ताकि इससे प्रभावित लोगों का भ्रम दूर हो सके. 

एक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यूपर्ण है कि ऐसे वक्त में जब देश कोरोना वायरस संकट से निपट रहा है, कुछ ऐसे तत्व हैं जो निजी हितों के लिए सरकार के सभी अच्छे कार्यों पर पानी फेरना चाहते हैं ओर इसलिए मीडिया में ऐसी खबरें उछाल रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इससे उलट सरकार और डीओपीटी ने शुरुआत से ही कर्मचारियो के हितों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए हैं. 

उदाहरण के लिए लॉकडाउन की घोषणा होने से पहले ही डीओपीटी ने कार्यालयों को परामर्श जारी किया था कि वे बेहद जरूरी या न्यूनतम कर्मचारियों को दफ्तर बुलाएं. बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, वैसे तो जरूरी सेवाओं को इन दिशा-निर्देशों से बाहर रखा गया था, लेकिन डीओपीटी ने 'दिव्यांग कर्मचारियों को आवश्यक सेवाओं से भी छूट' देने का निर्देश दिया था।

यहां तक कि डीओपीटी ने वार्षिक मूल्यांकन स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षाएं स्थगित कर दीं. एसएससी ने भी परीक्षा स्थगित की. सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह एक फर्जी खबर थी कि सरकार ने पेंशन में 30 प्रतिशत की कटौती करने और 80 साल से ज्यादा आयु वाले पूर्व कर्मचारियों की पेंशन बंद करने का फैसला लिया है. 

बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि लेकिन 31 मार्च को ऐसा कोई पेंशन भोगी नहीं था, जिसके खाते में पेंशन की पूरी राशि नहीं गई. सिर्फ इतना ही नहीं जहां जरुरत पड़ी वहां डाक विभाग की मदद से पेंशन भोगियों के घर तक तय राशि पहुंचायी गई है. 

Trending news