Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा अभी टला नहीं है कि कोरोना की वजह से और गंभीर बीमारी होने का खतरा मंडराने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण व्यक्ति के लिए सक्रिय एक्टिव टीबी (Tuberculosis) का खतरा बढ़ा सकता है क्योंकि यह ब्लैक फंगस की तरह एक ‘अवसरवादी’ संक्रमण है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2020 में Covid रोधी प्रतिबंधों के चलते टीबी के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. लेकिन इस तरह की कुछ खबरें आई हैं कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले लोगों में हाल में टीबी के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है और हर रोज लगभग दर्जनभर मामले आने से डॉक्टर भी चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें: जीभ के रंग से जानें सेहत का हाल, अगर ऐसा है कलर तो बज गई खतरे की घंटी
अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी कोविड मरीजों की टीबी जांच और सभी टीबी मरीजों की कोविड जांच की सिफारिश की है. मंत्रालय ने कहा कि SARS-COV-2 संक्रमण व्यक्ति के लिए टीबी का जोखिम बढ़ा सकता है लेकिन कोविड-19 की वजह से टीबी के मामलों में वृद्धि के फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं.
LIVE TV