Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) को बुधवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया. आधिकारिक आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (SCC) ने पर्यटन मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मान लिया है कि भारत पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद को अलग-अलग कर अध्यक्ष आईटीडीसी और प्रबंध निदेशक आईटीडीसी कर दिया जाए.
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा होंगे तो वहीं प्रबंध निदेश (MD) आईएएस अधिकारी जीकेवी राव हेंगे. डॉ संबित पात्रा की नियुक्ति पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और आईटीडीसी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी.’
यह भी पढ़ें; जल्द मिलना शुरू हो जाएगी बूस्टर डोज? इस कंपनी ने मांगी मंजूरी
चुनाव में भी आजमा चुके हैं हाथ
बता दें, संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. 2019 में वे पुरी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन चुनाव हार गये. पेशे से डॉक्टर, पात्रा ने 1997 में वीएसएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बुर्ला, संबलपुर, ओडिशा से एमबीबीएस किया है. पात्रा 2011 में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए गए, जिस पर अब तक बरकरार हैं.
LIVE TV