सिद्धू ने दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों को लेकर उम्मीद जताई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान के लिए शायरी पढ़ी. शेर-ओ-शायरी के लिए चर्चित सिद्धू ने दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों को लेकर उम्मीद जताई है.
सिद्धू ने इमरान खान के लिए एक शायरी पढ़ी, जिसमें उन्होंने कहा-
"है समय नदी की बाढ़, अक्सर सब बह जाया करते हैं
है समय बड़ा तूफान प्रबल, पर्वत भी झुक जाया करते हैं"
"अक्सर दुनिया के लोग, समय में चक्कर खाया करते हैं
पर कुछ खान साहब जैसे भी होते हैं जो इतिहास बना देते हैं"
इसे भी पढ़ें: VIDEO: और जब हंसते हुए पाक सेना प्रमुख से गले लगे नवजोत सिंह सिद्धू
अपने अंदाज में उन्होंने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान की जो छवि पूरी दुनिया में बन गई है, उसमें जरूर बदलाव लाएंगे. जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट की शानदार पारी खेली है, मुझे उम्मीद है कि राजनीतिक पारी भी उनका शानदार रहेगा.
इमरान के नेतृत्व वाली नई सरकार इस देश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली सरकार साबित होगी. उन्होंने कहा कि जब इमरान खान क्रिकेट मैदान पर उतरते थे तो लोगों में बड़ी उम्मीद जग जाती थी.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों ने सिद्धू के पाकिस्तान आने का स्वागत किया और उन्हें एक नेक दिल इंसान बताया. सिद्धू अपने मित्र इमरान खान के निमंत्रण पर उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए हैं.