गांववासियों के एक समूह ने कथित तौर पर जादू-टोना करने के संदेह में पांच महिलाओं समेत छह आदिवासी लोगों के साथ मारपीट की.
Trending Photos
बारीपदा (ओडिशा): गांववासियों के एक समूह ने कथित तौर पर जादू-टोना करने के संदेह में पांच महिलाओं समेत छह आदिवासी लोगों के साथ मारपीट की. घटना मयूरभंज जिले के मधुपुर की है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेतनोती के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीरेन नंदा ने बताया कि घटना 22 अक्तूबर की है लेकिन यह हाल में तब सामने आई जब सीबा सिंग की पत्नी राधिमणि सिंग ने तीन नवंबर को बादासाही पुलिस थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करवाई.
यह भी पढ़े- बेहद शर्मनाक! उड़ीसा में बेटी का शव लेकर 6 किमी. चले बेबस मां-बाप
प्राथमिकी में राधिमणि ने आरोप लगाया कि पांच गांववालों ने उनके पति सीबा सिंग को पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. जब उन्होंने विरोध किया तो गांववालों ने उनकी भी पिटाई की और पेड़ से बांध दिया. उस वक्त कई लोग मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक इस घटना में सीबा को गंभीर चोंटें आई और उन्हें बारीपदा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हाल में गांव में कई लोगों की मौत हुई है और ग्रामीणों को संदेह था कि इसकी वजह जादू-टोना है. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आदिवासी दंपति के साथ जादू-टोने के शक में चार अन्य महिलाओं की भी पिटाई की गई थी. एसडीपीओ ने गांव का दौरा किया.